
Aamir Khan-Rajkumar Hirani Biopic: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और हिट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. इस बार दोनों दिग्गज फिल्म निर्माता भारतीय सिनेमा के जनक कहे जाने वाले दादासाहेब फाल्के की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक लेकर आ रहे हैं. फिल्म को भारत के स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि में सेट किया गया है और यह दादासाहेब फाल्के के असाधारण जीवन और उनके द्वारा रखी गई भारतीय सिनेमा की नींव को दर्शाएगी. जानकारी के मुताबिक, इस बायोपिक की स्क्रिप्ट पर पिछले चार सालों से काम चल रहा था. अब जाकर यह प्रोजेक्ट फाइनल स्टेज में पहुंचा है. आमिर खान अपनी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज के बाद इस बायोपिक की तैयारी शुरू कर देंगे. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने की योजना है.
राजकुमार हिरानी और आमिर खान इससे पहले ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी से एक बार फिर दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं. फिल्म की बाकी कास्टिंग और टाइटल की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन यह तय है कि यह बायोपिक भारतीय सिनेमा के इतिहास को बड़े पर्दे पर जीवंत करने का प्रयास करेगी.
अब देखना होगा कि आमिर खान दादासाहेब फाल्के की भूमिका को कैसे निभाते हैं और यह फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी गहराई तक उतर पाती है. फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच इस अनाउंसमेंट ने पहले ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है.