बॉलीवुड के टैलेंटेड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जितने पॉपुलर हैं उनकी बेटी आलिया (Aaliyah Kashyap) भी सोशल मीडिया पर उतनी ही फेमस हैं. आलिया की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. वो आए दिन नए नए पोस्ट से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर बिकिनी पहन सोशल मीडिया कहर ढाया है. दरअसल आलिया पहले भी बिकिनी फोटो शेयर का हल्ला मचा चुकी हैं. हालांकि अपने इस लुक के चलते उन्हें ट्रोल का भी शिकार होना पड़ा. लेकिन इन बातों से आलिया का हौसला नहीं हिला.
आलिया ने सोशल मीडिया पर जो नई तस्वीर शेयर की है. उसमें वो पिंक एंड पर्पल कलर की बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में वो धूप सेंकती नजर आ रही हैं. जबकि सिर पर उन्होंने ब्लैक कलर की हैट पहन रखी है. इस फोटो की शेयर करने के साथ आलिया ने लिखा ने पूल डे.
View this post on Instagram
वैसे आपको बता दे कि आलिया कश्यप फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और एडिटर आरती बजाज की बेटी हैं. आरती बजाज फिल्म एडिटर रही हैं. अनुराग और आरती का तलाक 2009 में हो गया था. आलिया के बॉलीवुड में आने के सवाल पर अनुराग ने पिछले दिनों के इंटरव्यू में कहा था कि वह युवा है और अपना फैसला ले सकती है.