महाराष्ट्र के कैबनेट मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) का आज जन्मदिन है. खास बात ये भी है कि आदित्य बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ अपना जन्मदिन शेयर करते हैं. इस खास मौके पर दिशा ने सोशल मीडिया पर आदित्य ठाकरे के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. दिशा ने इस फोटो को अपनी इंस्टा-स्टोरी पर शेयर किया है.
फोटो में देखा गया कि दिशा और आदित्य के साथ सिंगर सिद्धार्थ महादेवन (Siddharth Mahadevan) भी मौजूद हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए दिशा ने लिखा, "हैपिएस्ट बर्थडे आदित्य ठाकरे." इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर आदित्य को टैग भी किया है.
दिशा पटानी जहां आज 28 साल की हो गई हैं वहीं आदित्य ठाकरे अब 30 वर्ष के हो चुके हैं. आदित्य को विश करते हुए उनकी करीबी दोस्त रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आदित्य ठाकरे, तुम्हें जन्मदिन की बधाई मेरे भाई- तुम्हें और भी पॉवर मिले और तुम इसी तरह नेक काम करते रहो. अच्छा स्वास्थ, खुशियां और प्रेम रहे हमेशा."
My dearest @AUThackeray - wishing you a very happy birthday my brother - more power to you & keep doing the good you are doing. Good health, happiness & love forever. pic.twitter.com/hX3QUAlENO
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 13, 2020
गौरतलब है कि कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए आदित्य ठाकरे ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस वर्ष को अपना जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाएंगे. इसी के साथ उन्होंने अपने सभी चाहनेवालों से अपील की है कि वें बड़े पोस्टर्स और हार फूल, माला पर पैसे खर्च न करें.