2.0 Film Review: सुपरहिट है रजनीकांत और अक्षय कुमार की जोड़ी लेकिन दूसरे हाफ ने मजा किया किरकिरा
फिल्म '2.0' का रिव्यू

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0' ने आज बड़े पर्दे पर दस्तक देदी है. फिल्म अपने हाई बजट को लेकर पहले ही सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई थी. साथ ही अक्षय कुमार और रजनीकांत पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इसलिए दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी. यह फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है. शंकर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. शानदार वीएफएक्स के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट है. पहले हाफ के दौरान नजरें स्क्रीन पर ही बनी रहती है. दूसरा हाफ थोड़ा फीका साबित होता है, जिसकी वजह से मजा किरकिरा हो जाता है. अंत तक आते आते यह फिल्म थोड़ी खींची हुई लगती है.

कहानी:- फिल्म की शुरुआत में एक व्यक्ति किसी वजह से आत्महत्या कर लेता है और इस घटना के अगले दिन ही शहर में सभी के मोबाइल फोन्स गायब होने लगते है.साथ ही एक दो मौत के मामले भी सामने आते हैं. सरकार इस बात को लेकर काफी परेशान हो जाती है. साइंटिस्ट्स की मीटिंग बुलाई जाती है. इसमें डॉक्टर वसीगरण भी शामिल होते है. बाद में पता लगता है कि यह सब पक्षीराजन (अक्षय कुमार) द्वारा किया  होता है. पक्षीराजन से निपटने के लिए चिट्टी को दोबारा जीवित किया जाता है. पहले हाफ तक यह फिल्म आपका मनोरंजन करने में सफल होगी. खासतौर पर 3D में इस फिल्म को देखना का मजा ही अलग है. दूसरा हाफ थोड़ा निराश करता है क्योंकि एक समय के बाद यह फिल्म उबाऊ लगती है.

यह भी पढ़ें:-  2.0 Quick Film Review: शानदार वीएफएक्स से भरपूर है अक्षय और रजनीकांत की यह फिल्म, स्क्रीन से नजरे हटाना मुश्किल

निर्देशन : - शंकर का निर्देशन बेहतरीन है. जिस तरीके से फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, वो काबिले तारीफ है. कहानी पर थोड़ा और काम किया जाता तो शायद यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में ज्यादा सफल होती. साथ ही ऐसा लगता है जैसे फिल्म में जबरदस्ती ह्यूमर घुसाने की कोशिश की गई है.

अभिनय :- सुपरस्टार रजनीकांत कभी निराश होने का मौका नहीं देते है. इस बार भी उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. अक्षय कुमार ने विलेन के किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है. उनको नेगेटीव किरदार में देखने का अलग ही मजा है. एमी जैक्सन ने इस फिल्म में एक रोबोट का किरदार निभाया है. उनका अभिनय भी अच्छा है. आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे को स्क्रीन पर देखने का मौका थोड़ा कम मिलता है लेकिन उन्होंने भी अपना रोल पूरी शिद्दत से निभाया है.

म्यूजिक : फिल्म का म्यूजिक तो उतना इम्प्रेस नहीं करता है लेकिन बैकग्राउंड स्कोर काफी अच्छा है. एक एक्शन फिल्म में जिस प्रकार के बैकग्राउंड स्कोर की जरुरत होती है, वह 2.0 में मौजूद है.

फिल्म की खूबियां :-

1. अक्षय कुमार और रजनीकांत का अभिनय

2. शानदार वीएफएक्स

3. बेहतरीन बैकग्राउंड स्कोर

फिल्म की खामियां :-

1. फीका सेकंड हाफ

2. कमजोर कहानी.

कितने स्टार्स ?

अक्षय कुमार और रजनीकांत के डाय हार्ट फैन्स को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी.इस फिल्म को हम 3 स्टार्स देना चाहेंगे.

Rating:3out of 5