अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) की मेगा बजट फिल्म '2.0' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. ख़िलाड़ी कुमार को विलेन के रूप में देखने के लिए दर्शकों में इस फिल्म के लिए पहले से ही काफी उत्सुकता बनी हुई थी. इसलिए वे इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे. शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म 'रोबोट' का सीक्वल है. इस फिल्म में एमी जैक्सन ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिलहाल हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और सीधा आपके लिये इस फिल्म के फर्स्ट हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं
फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक व्यक्ति किसी वजह से आत्महत्या कर लेता है और अगले ही दिन से सबके मोबाइल फोन्स गायब होने शुरू हो जाते हैं. इसी वजह से जनता के साथ सरकार भी परेशानी में पड़ जाती है. फिल्म में वीएफ एक्स का शानदार इस्तेमाल किया गया है. दर्शको के लिए यह फिल्म एक विजुअल ट्रीट है. साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर काफी दमदार है. फिल्म देखते वक्त स्क्रीन से नजरे हटा पाना मुश्किल होता है. रजनीकांत का अभिनय हमेशा की तरह लाजवाब है. एमी जैक्सन ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है लेकिन अभी तक अक्षय कुमार स्क्रीन पर ज्यादा नजर नहीं आए. उम्मीद है कि अगले हाफ में अक्षय के ज्यादा सीन्स होंगे.
हम आशा करते हैं कि आपको यह क्विक रिव्यू पसंद आया होगा. फिल्म '2.0' की पूरी समीक्षा के लिए लेटेस्टली के साथ बने रहे.