अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) के इंस्टाग्राम पर 1.4 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए हैं. इस मौके पर उन्होंने इस पल को साझा करते हुए माना कि उनकी जिंदगी बदल गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
नोरा ने लिखा, "इस थ्रोबैक वीडियो के साथ 1.4 करोड़ फॉलोअर्स होने का जश्न मना रही हूं, जिसने हमेशा के लिए मेरी जिंदगी बदल दी. मिस इंडिया अवार्डस 2018 बेंगलुरू में मैंने इंप्रोमेप्टू सोलो परफार्मेस किया था, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ और 'दिलबर' सांग में काम करने का मौका मिला. यह भी पढ़े: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने ‘सैवेज’ पर किया डांस, देखें Video
उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने सोलो परफार्मेस की तैयारी नहीं की थी, मैंने स्पाट पर ही किया, मैंने सिर्फ संगीत को महसूस करते हुए किया. किस्मत से दिलबर वीडियो में मैंने वही ड्रेस पहना था. 1.4 करेाड़ के लिए धन्यवाद."
बॉलीवुड में काफी कम समय में सबसे अच्छी डांसर के रूप में उभरी नोरा ने 'मनोहरि', 'दिलबर', 'ओ साकी साकी', 'कमरिया' और 'गर्मी' सांग में आइटम डॉस करके लोगों का दिल जीता है.