Amazon के जंगलों में लगी आग देख परेशान हुए बॉलीवुड सितारें, कहा- धरती का फेफड़ा जल रहा है
(Photo Credits: Instagram)

ब्राजील (Brazil) में स्थित अमेजन (Amazon) के जंगलों में पिछले 16 दिनों से भीषण आग लगी हुई है. लेकिन इस गंभीर मामले पर इंटरनेशनल मीडिया (International Media) का ध्यान नहीं है. दरअसल जंगलों में आग लगने की घटनाए सामने आती रहती हैं लेकिन पूरी पृथ्वी को 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाले वाले अमेजन के जंगल (Amazon Rain forest) में लगी ये आग काफी गंभीर है. क्योंकि इसके धुएं से एक पूरा शहर अंधेरे में हैं. ऐसे में अब कई बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) ने सोशल मीडिया पर अमेजन के जंगल में लगी आग पर अपना दुख व्यक्त कर रहें हैं.

अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, दिशा पटानी और दिया मिर्जा जैसे सेलेब्स ने इंटरनेशनल मीडिया को इस मामले पर ध्यान देने की अपील की हैं. ये घटना दिल तोड़ने वाली हैं. ये हम सब पर असर डालेगी. यह भी पढ़े: विल स्मिथ और जैकी चैन जैसे हॉलीवुड एक्टर्स को पछाड़ फोर्ब्स के सबसे कमाऊ स्टार्स की लिस्ट में अक्षय कुमार ने हासिल किया ये बड़ा स्थान

अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा कि अमेजन रेनफॉरेस्ट में लगी आग बहुत ही भयावह खबर है. मैं सोच भी नहीं सकता कि इसका असर पूरी दुनिया के पर्यावरण पर कैसा होगा? ये बेहद दुखद है.

आलिया भट्ट ने लगी आग की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा प्लेनेट के फेफड़े जल रहे हैं.

तो वहीं दिशा पाटनी ने प्लेनट की 20 प्रतिशत ऑक्सीजन यहां से बनती है.पिछले 16 दिनों से यहां आग लगी हुई है. इस पर कोई मीडिया कवरेज नहीं हो रही है. क्यों?

 

तो वहीं दिया मिर्जा ने भी इस गंभीर मामले पर अपनी प्रतिकिया दी.

इस आग के बाद ब्राजील और उसके आस-पास के शहरों में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण पहुंच गया है. धीरे-धीरे यह खतरा अन्य शहरों की तरफ पहुंच रहा है.