Bihar Diwas 2025: रवि किशन से पवन सिंह तक, इन भोजपुरी सुपरस्टार्स ने बढ़ाया बिहार का गौरव!
Bihar Diwas 2025, Ravi Kishan, Manoj Tiwari (Photo Credits: Instagram)

Bihar Diwas 2025: बिहार दिवस 2025 सिर्फ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को मनाने का मौका नहीं, बल्कि यह उस राज्य के नायकों का भी सम्मान करने का दिन है, जिन्होंने बिहार का नाम रोशन किया. भोजपुरी सिनेमा सिर्फ एक इंडस्ट्री नहीं बल्कि बिहार और उत्तर भारत की सांस्कृतिक पहचान है. यहां के सुपरस्टार्स ने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक में अपनी खास जगह बनाई है. आइए जानते हैं बिहार के उन सितारों के बारे में, जिन्होंने अपने टैलेंट से भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. Bihar Diwas 2025: पटना में लगेगा सितारों का मेला, अभिजीत भट्टाचार्य और सलमान अली मचाएंगे धूम, सुगंधा मिश्रा बिखेरेंगी हंसी का रंग

रवि किशन: भोजपुरी से बॉलीवुड और राजनीति तक का सफर

रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. गोरखपुर से लोकसभा सांसद बनने से पहले उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दीं और फिर बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई. "सईयां हमार" और "बन्नो तेरा स्वैगर" जैसे सुपरहिट गानों और फिल्मों से वे भोजपुरी सिनेमा के सबसे चहेते कलाकारों में शामिल हो गए. आज वे राजनीति और सिनेमा दोनों में सक्रिय हैं, जिससे बिहार और भोजपुरी इंडस्ट्री का गौरव और बढ़ा है.

रवि किशन (Photo Credits: Facebook)

मनोज तिवारी: आवाज से लेकर अभिनय और राजनीति तक छाई उनकी धाक

मनोज तिवारी न सिर्फ भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार हैं, बल्कि उनकी आवाज ने भी उन्हें एक अलग पहचान दी. 90 के दशक में उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. "ससुरा बड़ा पईसावाला" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा दी. वे भाजपा के सदस्य हैं और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद भी हैं.

Manoj Tiwari

पवन सिंह: भोजपुरी के ‘पावर स्टार’ जिनकी आवाज के करोड़ों फैन हैं

पवन सिंह को ‘पावर स्टार’ कहा जाता है. वे न सिर्फ शानदार अभिनेता हैं, बल्कि उनकी आवाज भी लाखों दिलों की धड़कन है. "लॉलीपॉप लागेलू" जैसे गाने से उन्होंने पूरी दुनिया में भोजपुरी संगीत की पहचान बनाई. 2007 में फिल्मों में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं.

pawan singh

खेसारी लाल यादव: गायकी से लेकर एक्टिंग तक, भोजपुरी का चमकता सितारा

खेसारी लाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में की थी, लेकिन 2011 में उन्होंने जब भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा, तो वे सुपरस्टार बन गए. "बलम जी लव यू" और "मेहंदी लगा के रखना" जैसी फिल्मों ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का सबसे लोकप्रिय चेहरा बना दिया. उनकी खासियत यह है कि वे न सिर्फ शानदार एक्टर हैं बल्कि बेहतरीन सिंगर भी हैं.

Khesari Lal Yadav (Photo Credit: Facebook)

अरविंद अकेला ‘कल्लू’: भोजपुरी इंडस्ट्री के उभरते सुपरस्टार

अरविंद अकेला ‘कल्लू’ भोजपुरी सिनेमा के उभरते हुए सुपरस्टार हैं. 2010 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. उनकी खासियत उनकी सुरीली आवाज और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस है. "दिल धड़कता" और "छोटे सरकार" जैसी फिल्मों से वे भोजपुरी सिनेमा के प्रमुख अभिनेताओं में शामिल हो गए हैं.

अरविंद अकेला कल्लू और अक्षरा सिंह (Photo Credits: Instagram)

बिहार दिवस 2025 सिर्फ बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मान देने का नहीं, बल्कि वहां की प्रतिभाओं को सलाम करने का भी दिन है. भोजपुरी इंडस्ट्री सिर्फ एक सिनेमा नहीं, बल्कि बिहार की भाषा, भावनाओं और संस्कृति की पहचान है. बिहार दिवस 22 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस मौके पर पटना में सेलिब्रेशन होगा जिसमें तामाम सितारे शिरकत करेंगे.