![Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ Hot बेड रूम सीन देकर पछता रही हैं रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा से कही ये बात Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ Hot बेड रूम सीन देकर पछता रही हैं रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा से कही ये बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/11/RASHMI-N-SUKLA-ROMANCE-380x214.jpg)
Bigg Boss 13 Updates: सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss13) में हाल ही में घर का माहोल काफी रंगीन बना हुआ था. घर में एक टास्क को पूरा करने के लिए रश्मि देसाई (Rashami Desai) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) ने एक रोमांटिक सीन शूट किया जिसे देखकर दर्शक भी हैरान थे. शो में रश्मि और सिद्धार्थ ने अपने टीवी शो 'दिल से दिल तक' (Dil Se Dil Tak) को रीक्रिएट करते हुए हॉट सीन्स दिए. अपने इन कोजी सीन्स (Cozy Scenes) को लेकर अब रश्मि को कहीं न कहीं पछतावा भी हो रहा है.
ये बात खुद रश्मि शो में कहती हुईं नजर आईं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मि सिद्धार्थ के साथ अपने रोमांटिक सीन्स को लेकर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) से बात करती हुई नजर आईं. टास्क के बाद रश्मि किचन में थोड़ी नाराज दिखाई दे रहीं थी. इसपर पारस ने उनसे इसकी वजह पूछी. इसपर रश्मि ने अज्वाब दिया, "वहां शीशे के पास एक सीन था जहां सिद्धार्थ और मुझे शीशे को बीच में रखकर किस करना था. मुझे लगा हमें गाल पर किस करना होगा लेकिन हम लिप टू लिप किस कर बैठे."
#BiggBoss ke iss task se kya lagne wali hai @sidharth_shukla aur @TheRashamiDesai ke beech romance ki aag? ❤
Watch it tonight at 10:30 PM.
Anytime on @justvoot@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/zlRjBcgFaF
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 25, 2019
रश्मि की ये बात सुनकर पारस ने उन्हें समझाते हुए कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि वो टास्क का एक हिस्सा था. इतना ही नहीं, उसेअसल किस नहीं कहा जाएगा क्योंकि बीच में शीशा था और उन्होंने अपने टास्क को बढ़िया ढंग से परफॉर्म किया है.
पारस के समझाने के बावजूद रश्मि को काफी हद तक इस बात से फर्क पड़ता दिखाई दिया और वो ये सोच में डूबी थी कि उनके सीन को टीवी पर किस तरह से दिखाया गया होगा. इसपर पारस ने उन्हें कहा कि जो होना था वो तो हो गया और अब उन्हें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए.