पद्मावत, मणिकर्णिका और आर्टिकल 15 के बाद अब करणी सेना (Karni Sena) ने एक बार फिर अपना मोर्चा खोला है. इस बार करणी सेना के निशाने पर सलमान खान (Salman Khan) का फेमस शो बिग बॉस (Bigg Boss) है. दरअसल कुछ दिन पहले ही बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की शुरुआत हुई है. ऐसे में अब करणी सेना ने शो पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की है. जी हां, केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Minister of Information and Broadcasting Prakash Javadekar) को लेटर लिखकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने आरोप लगाया है कि कलर्स चैनल (Colors) पर दिखाया जा रहा बिग बॉस 13 में कश्मीर के लड़के के साथ हिंदू लड़कियों को बेड पार्टनर बनाया गया है. हिंदी लड़कियों को मॉर्डन बनाने के नाम पर गलत मानसिकता फैलाई जा रही है.
करणी सेना ने आरोप लगाया है कि ये शो हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में सरकार से निवेदन है कि इस शो को बैन किया जाए. करणी सेना ने जो लेटर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भेजा है उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं.
आपको बता दे कि करणी सेना पहले भी कई फिल्मों के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुकी हैं. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत को करणी सेना के कारण काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था. जबकि मणिकर्णिका के दौरान कंगना रनौत ने उलटे इन्हें ही धमकी दे डाली थी. ऐसे में देखना होगा कि बिग बॉस के खिलाफ करणी सेना का ये विरोध कहा तक जाता है.