Bigg Boss 13 Day 111 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) 'बिग बॉस 13' में घरवालों के ड्रामा से काफी परेशान हो चुके हैं. इस वीकेंड का वॉर में एक बार फिर वो घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे. विशाल आदित्य सिंह ने मधुरिमा तुली के मुंह पर पानी फेंका तो वहीं उन्होंने उनके उन्हें फ्राय पैन से मारा. अब आज के एपिसोड में सलमान इनकी जमकर क्लास लगाते हुए नजर आए. इसी के साथ सलमान पारस छाबड़ा को भी एक्सपोज करते दिखे. माहिरा के साथ उनकी नजदीकियों पर सलमान ने उन्हें समझाया और चेतावनी भी दी.
सलमान ने विशाल और मधुरिमा को दी घर से निकालने की चेतावनी
सलमान खान ने मधुरिमा और विशाल को बताया कि उन्होंने एक दूसरे पर पानी फेंककर उस जल की बेइज्जती की है जिसके लिए गांवों में लोग मीलों-मील चलकर जाते हैं. सलमान ने घरवालों को बताया कि किस तरह से मधुरिमा ने विशाल को पैन से मारा जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. ये देखकर शहनाज गिल हंसने लगती हैं. इसके बाद सलमान नाराज होकर उन्हें कहते हैं कि वो इसलिए हंस रही हैं क्योंकि उन्होंने ने भी सिद्धर्थं को थप्पड़ मारा था जबकि उन्होंने ऐसा करने से मना किया था. सलमान ने कहा कि यही चीज वो सिद्धार्थ के साथ बिग बॉस के घर के बाहर करके देखें. सलमान ने कहा कि घर के कुछ नीयम हैं जिनकी अनदेखी करने पर उन्हें घर से निकाला जा सकता है.
हिमांशी खुराना ने तोड़ी सगाई
सलमान असीम रियाज से कहते हैं कि उन्हें हिमांशी के साथ फ़्लर्ट नहीं करना चाहिए था क्योंकि उनकी सगाई हो चुकी थी. इसके बाद वो सभी को बताते हैं कि हिमांशी के मंगेतर ने अब उनसे सगाई तोड़ दी है. इसके बाद वो असीम से कहते हैं कि उन्हें अब हिमांशी के साथ हमेशा के लिए रहना चाहिए.
शहनाज ने गौतम गुलाटी को किया किस
गौतम गुलाटी की घर में एंट्री होने के बाद शहनाज गिल उन्हें देखकर बेहद खुश हो जाती हैं. वो सिद्धार्थ शुक्ला को नजरअंदाज करके गौतम को गले लगा लेती हैं और उन्हें किस भी करती हैं. इसके बाद गौतम भी उनके साथ डांस करते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar 02 | 18 Jan 2020: Salman ने Paras को किया एक्सपोज
सलमान ने पारस को किया एक्सपोज
सलमान खान पारस छाबड़ा पर बेहद नाराज हैं क्योंकि उन्होंने शहनाज गिल के पिता को अपशब्द कहा. माहिरा के साथ उनकी नजदीकियों को लेकर भी सलमान ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि ये दोस्ती भी हद के पार जा रही है. सलमान माहिरा से कहते हैं कि उनोने आकांक्षा पूरी से कहा था कि गेम में आगे जाने के लिए वो घर में फ़्लर्ट भी कर सकते हैं इसलिए उन्हें सीरियसली नहीं लिया जाना चाहिए. इसी के साथ सलमान ने ये भी बताया कि पारस ने आकांक्षा से शादी करने का वादा किया है.
सलमान पारस पर भड़क जाते हैं और उनसे कहते हैं कि अगर वो अपनी पर आ जाएंगे तो ठीक नहीं होगा. इसके बाद पारस उनसे माफ़ी मांगते हैं और सलमान उन्हें समझाते हैं कि कोई उनके खिलाफ नहीं है.