ससुर की तेरहवीं पर मुस्कुराती नजर आईं भोजपुरी स्टार मोनालिसा, लोगों ने किया ट्रोल
मोनालिसा (Photo Credits: Instagram)

भोजपुरी स्टार मोनालिसा (Monalisa) अंतरा बिस्वास (Antara Biswas) सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्हें जमकर फटकार लगा रहे हैं. इसकी वजह है मोनालिसा की एक फोटो जिसे देखने के बाद लोग उनपर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें मोनालिसा अपने ससुर कन्हैया सिंह (Kanhaiya Singh) की तेहरवीं पर स्माइल करती हुईं नजर आ रही हैं.

ससुर के निधन के बाद मोनालिसा के पति विक्रांत (Vikrant) ने इस बात की जानकारी देते हुए कुछ फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हैं. विक्रांत ने पिता के तेहरवीं की इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोनालिसा ने भी फोटोज को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इन फोटोज में पत्नी मोनालिसा हंसती हुईं नजर आ रही हैं जिसे देखकर लोग भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि ससुर की तेहरवीं पर उन्हें इस तरह से फोटोज नहीं खिंचवाना चाहिए थे. अगर फोटोज ली भी तो इस तरह से पोज करके स्माइल करके का आखिर क्या अर्थ समझा जाए.

बता दें कि उनकी इन फोटोज पर कई सारे सेलिब्रिटीज ने कमेंट करके श्रद्धांजलि दी है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तेहरवीं समारोह में भोजपुरी सिनेमा के कई सरे सेलिब्रिटीज मौजूद थे.

मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद अब हिंदी मनोरंजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. वो स्टार प्लस के टीवी शो 'नजर' में डायन के किरदार में नजर आएंगी.