दुनियाभर में फ़ैल रहे खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं. ऐसे में सभी देशों में इसे लेकर काफी गंभीरता देखी जा रही हैं. अलग एडवाइजरी जारी की जा रही हैं. पूरी दुनिया में इस गंभीर संक्रमण के चलते अब तक हजारों की लोगों की जाने जा चुकी हैं. इस संक्रमण को लेकर हर तरफ लोगों में एक भय का माहौल है. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) ने इस ट्रेंड होते टॉपिक को भुनाने की कोशिश की है. लेकिन उनकी ये कोशिश अब इंडस्ट्री का नाम खराब कर रही है.
दरअसल कोरोनावायरस जैसे गंभीर समस्या कालेकर ना केवल मजाकिया बल्कि कई गानों में बेहद ही फूहड़ लिरिक्स का इस्तेमाल किया गया है. लहंगा में कोरोनावायरस जैसे भद्दे गाने इसका उदाहरण हैं. तो वहीं दूसरें कई गानों में भी समस्या को मजाक के तौर पर दिखाया गया है. जिसकी निंदा ही की जा सकती हैं. आप भी दिए भोजपुरी इंडस्ट्री के तमाम गाने जिसमें कोरोनावायरस को लेकर गंभीरता पूरी तरह से गायब है और एक मस्ती के तौर पर इसे पेश किया गया है.
लहंगा में कोरनावायरस
तोर जवानी कोरोनावायरस
हैलो कौन कोरोनावायरस
चाइना से आईल कोरोनावायरस
मोदी जी बचाई, फईलल कोरोनावायरस
कोरोनावायरस के चलते अब तक चीन में अकेले 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. तो वहीं भारत में अब इसके मरीज बढे हैं. ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो देशभर में कुल 31 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिनमें 16 विदेशी हैं जो इटली से भारत घुमने आए थे. कुल 31 लोगों में 15 मरीजों का गुरुग्राम, 10 का दिल्ली, 1 तेलंगाना और 2 जयपुर में जिनका इलाज चल रहा है. मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण की चपेट में आए इटली पर्यटक और भारतीय नागरिकों की हालात स्थिर है और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बीमारी को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.