अमिताभ बच्चन और एवेरस्ट मसाले पर भड़की दिल्ली की बार काउंसिल, भेजा लीगल नोटिस
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन और पॉपुलर मसाला ब्रैंड एवेरस्ट मसाले को लेकर दिल्ली की बार काउंसिल अपना कड़ा रुख अपनाती हुई नजर आ रही हैं. काउंसिल ने बिग बी और एवेरस्ट मसाले के खिलाफ उनके एक प्रचार को लेकर आपत्ति जताते हुए कानूनी कारवाई करने का फैसला किया है. हाल ही में अमिताभ  एवेरस्ट मसाले के एक एड में नजर आए जिसमें वो वकील की पोशाख में नजर आ रहे थे. इस तरह के प्रचार को शूट करने से पहले बार काउंसिल की इजाजत लेनी पड़ती है लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया.

इसी बात को लेकर बार काउंसिल उनपर नाराज है. उन्होंने अमिताभ बच्चन और एवेरस्ट मसाले को एक लीगल नोटिस भेजते हुए सवाल किया है कि उन्होंने खिलाफ कानूनी कारवाई क्यों न की जाए? इसके लिए इन्हें 10 दिन के भीतर अपना जवाब सौंपना होगा. बता दें कि बिग बी का ये विज्ञापन हर तरफ दिखाया जा रहा है जिसके चलते काउंसिल ने फौरन इसपर कार्रवाई की.

न्यूज 18 की खबर के अनुसार, 26 अक्टूबर को हुई बार काउंसिल की बैठक में इस प्रचार को लेकर भी चर्चा की गई जिसके बाद फैसला किया गया कि इस विज्ञापन को फौरन रुकवाना होगा.

ये भी पढ़ें: आमिर खान को लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दिया यह बड़ा बयान

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के चेयरमैन सी मित्तल ने इस मामले में अमिताभ बच्चन, एवेरस्ट मसाले को एक वार्निंग लैटर भेजा है. इसी के साथ यूट्यूब और मीडिया संस्थानों को भी कहा गया कि इस तरह से वकील की पोशाख का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ कल्याण ज्वैलर्स के प्रचार में अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ नजर आए. इस प्रचार को लेकर बैंक यूनियन ने आपत्ति जताई थी जिसके चलते उन्हें ये सभी विज्ञापनों को हटाना पड़ा.