अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) ने 13 सितंबर को रिलीज होने के बाद से 44.57 करोड़ रुपये की कमाई की है.
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया कि 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स-ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने रिलीज होने के दूसरे व तीसरे दिन अच्छी कमाई की.
उन्होंने पिछले दिनों रिलीज हुई कुछ फिल्मों से तुलना करते हुए 'ड्रीम गर्ल' की कमाई के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने ट्वीट में कहा, "(ड्रीम गर्ल) 'राजी' (32.94 करोड़ रुपये),'ी' (32.27 करोड़) और 'उड़ी' (35.73 करोड़ रुपये) से बेहतर प्रदर्शन कर रही है..शुक्रवार 10.05 करोड़, शनिवार 16.42 करोड़, रविवार 18.10 करोड़. भारत में कुल 44.57 करोड़ कमा लिए हैं.
#DreamGirl runs riot at the BO... Packs a fantastic total, setting the BO on 🔥🔥🔥 on Day 2 and 3... Trends better than #Raazi [₹ 32.94 cr], #Stree [₹ 32.27 cr] and #Uri [₹ 35.73 cr]... Fri 10.05 cr, Sat 16.42 cr, Sun 18.10 cr. Total: ₹ 44.57 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 16, 2019
फिल्म की कामयाबी के बाद अभिनेता आयुष्मान भी रोमांचित हैं. आयुष्मान ने 'ड्रीम गर्ल' को एक पैसा वसूल फिल्म बताया.
उन्होंने कहा, "यह अच्छे कंटेंट का युग है और दर्शक हर शैली में अलग तरह की फिल्म देखना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि मैं जिस तरह की फिल्में कर रहा हूं, लोग उस तरह के सिनेमा से जुड़ रहे हैं और यह मुझे फिल्मों को लेकर मेरे चुनाव के मामले में और भी साहसी बनने के लिए प्रेरित कर रहा है."