बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana ) का आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इस टैलेंटेड एक्टर ने महज 7 सालों में साबित कर दिया है कि वो बॉलीवुड (Bollywood) के नए सुपरस्टार (Superstar) बनने के पूरी तरह से हक़दार है. आयुष्मान खुराना की सबसे बड़ी खूबी है फिल्मों को लेकर उनका सिलेक्शन. कम बजट, शानदार कहानी और जानदार अभिनय के दम पर आयुष्मान खुराना की फिल्में बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कमाल कर जाती है. 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ (Chandigarh) में पैदा हुए आयुष्मान खुराना का बचपन में नाम निशांत खुराना था. जिसे बाद में बदलकर आयुष्मान खुराना कर दिया गया. आयुष्मान खुराना ने फिल्मों में आने से पहले 5 साल तक थियेटर में काम किया. आयुष्मान ने टीवी शोज को होस्ट करना शुरू किया और उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) को होस्ट किया. आयुष्मान ने फिल्मों में शूजित सरकार की रोमांटिक कॉमेडी विक्की डोनर से डेब्यू किया था.
आयुष्मान खुराना के इस जन्मदिन के मौके पर देखते हैं उनकी वो बेहतरीन 7 फिल्में जिन्होंने ना केवल क्रिटिक्स को इम्प्रेस किया बल्कि दर्शकों का भी दिल खूब जीता.
विक्की डोनर: आयुष्मान ने फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति किरदार निभाया था, जो स्पर्म डोनेट करता है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था सुजीत सरकार ने. इस फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला.
दम लगा के हईसा: यश राज बैनर के तले बनी इस फिल्म में आयुष्मान और भूमि पेड्नेकर की जोड़ीं ने सभी हैरान कर दिया. देहाती लड़के की भूमिका में आयुष्मान ने जबरदस्त अभिनय किया था.
बरेली की बर्फी: साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में आयुष्मान खुराना संग शानदार एक्टर राज कुमार राव की जोड़ी देखने को मिली थी. दो टैलेंटेड एक्टर की इस जोड़ी ने दर्शकों ने सभी को खूब इम्प्रेस किया.
बधाई हो: साल 2018 में रिलीज हुई आयुष्मान की इस फिल्म ने भी नेशलन फिल्म अवॉर्ड जीता था. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक ऐसे नौजवान लड़के की भूमिका निभाई थी जिसकी अधेड़ उम्र मां प्रेगेंट है. समाज में वो किस तरह की मुश्किलें झेलता है और उससे बाहर निकलर लोगों की सोच बदलने की कोशिश करता है.
अंधाधुंध: साल 2018 में आई यह कॉमेडी क्राइम थ्रिलर मूवी भी लोगों को काफी पसंद आई थी. इसमें आयुष्मान ने एक अंधे का रोल निभाया है. इस फिल्म के लिए आयुष्मान को बेस्ट एक्टर को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला.
आर्टिकल 15: अभिनव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 में भी आयुष्मान ने कमाल का अभिनय किया. जातिवाद पर बनी ये फिल्म भी सभी को इम्प्रेस करने में कामयाब रही.
ड्रीमगर्ल: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज आयुष्मान खुराना की ये सबसे लेटेस्ट फिल्म भी सभी को बेहद पसंद आ रही हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पूजा नाम की लड़की बन लोगों से फोन पर बात करते हैं और उनकी उदास जिंदगी में रंग भरने की कोशिश करते हैं. ये फिल्म भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं.