Dream Girl 2 Review: फनी वन लाइनर्स से भरी है Ayushmann Khurrana की 'ड्रीम गर्ल 2', प्यार को पाने की खातिर करम बना पूजा!
Dream Girl 2 Review (Photo Credits: Twitter)

Dream Girl 2 Review: आयुष्मान खुराना एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका मचाने आ गए हैं. साल 2019 की हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में कॉमेडी की भरमार है, इसका सबसे ज्यादा क्रेडिट जाता है, फिल्म के राइटर डायरेक्टर राज शांडिल्य को, जिन्होंने अपनी लेखनी में जान झोंक दी है. आयुष्मान खुराना के साथ साथ साथ, कॉमेडी के दिग्गज परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, अन्नू कपूर, असरानी, मनोज जोशी और सीमा पाहवा जैसे कलाकारों ने भी जलवा बिखेरा है. Exclusive - मैं चाहता हूं कि मुझे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल जाए, रेडियो में लड़की बनकर किए थे कई प्रैंक कॉल्स: Ayushmann Khurrana

कहानी शुरु होती है करम (आयुष्मान खुराना) से, जोकि माता रानी के जगराता में गाना गाता है, एक वक्त था जब वे कभी सीता तो कभी द्रौपदी बनकर लोगों को एंटरटेन किया करते थे. पर अब इस टैलेंट को जीने का मौका किस्मत तब देती है, जब परी (अनन्या पांडे) के पिता (मनोज जोशी) करम से कहते हैं कि जब 6 महीने के अंदर उनके पास तगड़ा बैंक बैलेंस नौकरी और खुद का घर होगा तभी परी की शादी करम के साथ होगी. इस चक्कर में आयुष्मान खुराना को करम से पूजा बनना पड़ता है. कभी वे बार में डांस करती हैं तो कभी उन्हें किसी की पत्नी भी बनना पड़ता है. इस दौरान हंसी के साथ साथ भावनाओं के बहाव देखने मिलते हैं. अब करम अपने प्यार को पाने के लिए पैसा, घर और नौकरी हासिल कर पाता है या नहीं, यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

ड्रीम गर्ल 2 को राज शांडिल्य ने लिखा व डायरेक्ट किया है. उनकी लेखनी में जादू है, उनके वन लाइनर्स कमाल के हैं. बस अगर वे कहानी पर थोड़ा और जोर देते तो फिल्म का स्तर काफी अलग हो सकता था. बावजूद इसके फिल्म आपको कहीं पर भी बोर नहीं करती हैं. हंसते-हंसाते कब रास्ते कट जाते हैं आपको पता नहीं चलेगा.

मैं आपको पहले ही आगाह कर देना चाहता हूं कि फिल्म में ज्यादा लॉजिक इस्तेमाल न करें नहीं तो निराशा हाथ लग सकती है. फिल्म के कुछ-कुछ इमोशानल सीन्स और फनी वन लाइनर्स आपको खूब हंसाने का दम-खम रखते हैं. साथ ही इसमें कॉमेडी के दिग्गज परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, अन्नू कपूर और सीमा पाहवा जैसे कलाकार आपको खूब हंसाने वाले हैं. परेश रावल और राजपाल ने एक बार फिर साबित किया है कि इनसे बढ़कर कॉमेडी में कोई नहीं.  फिल्म का म्यूजिक ठीक ठाक है. दिल का टेलिफोन गाने को रिमेक किया है जो इस फिल्म की जान कहा जा सकता है.