साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री को कभी ना भूलने वाला दर्द देता जा रहा है. इस साल कई टैलेंटेड एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मराठी सिनेमा की नामी एक्ट्रेस आशालाता वाबगावकर (Ashalata Wabgaonkar) अब इस दुनिया में नहीं रही. 79 साल की अभिनेत्री दरअसल कोरोना संक्रमित पाई गई थी जिसके बाद सतारा (Satara) के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन 22 सितंबर की तडके सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. वो कोरोना (COVID 19) संक्रमित थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काळूबाईच्या नावानं चांगभलं के सेट पर 27 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसमें एक आशालाता वाबगावकर जी भी थी. खबर है कि कुछ समय पहले मुंबई से एक डांस ग्रुप सीरियल के सेट पर आया था. माना जा रहा है कि वहीं से कोरोना इस सेट पर पहुंचा था. कोरोना संक्रमित होने के बाद अचानक सोमवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था. जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
गोवा से ताल्लुख रखने वाली आशालता ने मराठी और कोकनी फिल्मों में अपना करियर बनाया. उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी काम किया है. उन्होंने बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराए में काम किया था. फिल्म में उनके रोल के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर का नॉमिनेशन भी मिला था.