अरबाज खान (Arbaaz Khan) का बॉलीवुड करियर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. बीते कुछ समय से उनकी कई सारी फिल्मों फ्लॉप होती आई हैं. लेकिन इन सबके बावजूद अरबाज अपने करियर को लेकर अब भी कोशिशों में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है बॉलीवुड के बाद अब वो साउथ की फिल्मों में नजर आएंगे. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, अरबा जल्द ही कन्नड़ फिल्म (Kannada film) 'वेयर इज माय कन्नड़ाका' में नजर आएंगे.
इस बात की जानकारी को फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. जानकारी शेयर करके उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक्टर गणेश और पत्रलेखा भी अरबाज के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन हस्बैंड-वाइफ जोड़ी राज और दामिनी ने किया है. फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू की जाएगी. इस फिल्म को यूके में शूट किया जाएगा.
Arbaaz Khan debuts in a #Kannada film... #WhereIsMyKannadaka stars Ganesh and Patralekhaa... Directed by husband-wife duo Raaj and Damini... Starts April 2019... Will be filmed in UK. pic.twitter.com/BV9fRfMH8s
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2019
गौरतलब है कि अरबाज खान की हालिया रिलीज 'जैक एंड दिल' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. इसके अलावा उनकी फिल्म 'तेरे इंतजार', 'फ्रीकी अली' भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रही. ऐसे में अरबाज के फिल्मी करियर का ग्राफ भी गिरता चला गया. अब देखना ये है कि दर्शकों को उनकी इस कन्नड़ फिल्म में उनका काम पसंद आता भी है या नहीं.