Salman Khan Schools Arhaan Khan: सलमान खान ने अरहान खान और दोस्तों को लगाई फटकार, कहा - 'हिंदी नहीं आती, शर्म आनी चाहिए!'
Salman Khan (Photo Credits FB)

Salman Khan Schools Arhaan Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और हाल ही में उन्होंने अपने भतीजे अरहान खान और उनके दोस्तों को हिंदी न बोलने पर कड़ी फटकार लगाई. अरहान खान, जो कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे हैं, ने अपने पॉडकास्ट के दौरान अपने दोस्तों के साथ बातचीत की. लेकिन जब यह बातचीत पूरी तरह अंग्रेजी में हो रही थी, तब सलमान खान ने बीच में दखल देते हुए कहा, "पहले तो आप ये सब हिंदी में करो."

सलमान ने क्यों लगाई डांट?

सलमान खान ने बातचीत के दौरान अरहान और उनके दोस्तों से कहा कि उन्हें हिंदी सीखनी चाहिए, क्योंकि हिंदी बोलने वाले दर्शकों को ध्यान में रखना जरूरी है. जब अरहान के एक दोस्त ने कहा, "हिंदी बहुत खराब है," तो सलमान ने मजाकिया लहजे में इसे दोहराते हुए कहा, "अब से हिंदी में बोलो, मैं सुधार दूंगा."

अरहान ने हंसते हुए कहा कि अब से उन्हें हिंदी की क्लास लेनी पड़ेगी. इस पर सलमान ने सख्त अंदाज में जवाब दिया, "तुम लोगों को शर्म आनी चाहिए कि तुम्हें हिंदी नहीं आती. तुम्हें उन दर्शकों के लिए कंटेंट बनाना चाहिए जो हिंदी समझते हैं, लेकिन तुम ये अपने लिए कर रहे हो, है ना?"

करियर पर भी दी सलाह

बातचीत के दौरान सलमान खान ने अरहान और उनके दोस्तों से यह भी पूछा कि क्या वे इस पॉडकास्ट से पैसा कमाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि करियर में सही दिशा चुनना बहुत जरूरी है. अरहान खान ने 2024 में अपना पॉडकास्ट शुरू किया था और कुछ एपिसोड रिलीज़ करने के बाद, चैनल अचानक बंद हो गया था. पिछले हफ्ते उन्होंने सलमान खान के साथ एक एपिसोड का टीजर रिलीज किया, जिसमें सलमान ने अपने परिवार के युवाओं को जिंदगी से जुड़ी सीख दी थी.

सलमान खान ने पॉडकास्ट में खोले कई राज:

क्या अरहान अब हिंदी में करेंगे पॉडकास्ट?

सलमान की इस फटकार के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अरहान और उनके दोस्त अपने पॉडकास्ट को हिंदी में जारी रखेंगे. सलमान खान अपने स्पष्ट विचारों के लिए जाने जाते हैं और यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने परिवार के युवाओं को सही राह दिखाने की कोशिश की है.