बॉलीवुड और क्रिकेट के दुनिया की पॉपुलर जोड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने रोमांटिक फोटोज और अपनी बॉन्डिंग के चलते काफी हद तक छाए हुए हैं. इन फोटोज को उनके फैंस से काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं. हाल ही में विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सोलो फोटोज पोस्ट की.
इन फोटोज में वो अपने स्टाइलिश अंदाज में पोज करते हुए नजर आए. खास बात ये थी कि इन तस्वीरों को विराट के लिए उनकी पत्नी अनुष्का ने ही खींचा था. विराट ने इसके लिए अनुष्का को क्रेडिट देते हुए फोटो पोस्ट करके लिखा, "फोटो क्रेडिट्स: अनुष्का शर्मा."
लोगों को उनकी ये पिक्चर काफी पसंद आई और फैंस उसपर कमेंट करके उनकी तारीफ करने लगे. वहीं एक व्यक्ति ऐसे भी थे जो उस फोटो को देखने के बाद थोड़े परेशान भी हो गए.
वो थे सेलेब्रिटी फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर (Atul Kasbekar). अतुल ने विराट की फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, "इस रेट पर वो हमारी नौकरी छीन रही है यार."
बता दें कि अतुल ने ये कमेंट मजाक के तौर पर किया और लोग इनके इस कमेंट को भी लाइक करने लगे.
इंटरनेट पर अनुष्का और विराट की फोटोज वायरल (viral) भी हो रही हैं और यकीनन इन पिक्चर्स से वो लोगों को कपल गोल्स दे रहे हैं.