अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल ही में अपनी फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) के प्रमोशन के दौरान जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ मिलकर पर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) पर ऐसा प्रैंक (Prank) किया जिसनें लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, अनिल जॉन और पुलकित के साथ फिल्म को प्रमोट कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने पुलकित को अपने बीच कुर्सी पर बैठने को कहा. लेकिन असल में वहां कोई कुर्सी मौजूद थी ही नहीं. पुलकित भी इस बात पर ध्यान न देते हुए जाकर उनके बीच में बैठ गए. जैसे ही उन्होंने ऐसा किया वो जमीन पर गिर पड़े. ये देखकर वहां मौजूद एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भी हैरान रह गईं. ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की फिल्म पागलपंती का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर उनके इस प्रैंक का वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से अनिल और जॉन अपनी चालाकी से पुलकित को बैठने के लिए ट्रिक करते हैं और उन्हें गिरा देते हैं.
टी-सीरीज ने इस वीडियो को को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बात करें फिल्म 'पागलपंती' की तो इस मल्टी-स्टारर फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया और इसे दर्शकों से बढ़िया रिस्पोंस भी मिला है. फिल्म के निर्देशन के साथ ही अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने इस फिल्म को लिखा भी है. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.