![Viral Face App चैलेंज और Memes पर अनिल कपूर ने दिया ये मजेदार रिएक्शन! Viral Face App चैलेंज और Memes पर अनिल कपूर ने दिया ये मजेदार रिएक्शन!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/07/Anil-Kapoor-380x214.jpg)
फेस एप चैलेंज (Face App Challenge) ने इंटरनेट पर कई लोगों को आश्चर्य में दाल दिया और इसे लेकर हर तरफ चर्चा भी की जाने लगी. इस एप लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ और लोग इसका इस्तेमाल करके अपने मजेदार फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे. इस एप के माध्यम से लोग ये देखना छह रहे थे कि बूढ़े होने पर वो कैसे दिखेंगे. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इस एप की मदद से अपनी ओल्ड ऐज फोटोज को फैंस के साथ शेयर किया.
एप के चर्चा में आने के बाद अनिल कपूर (Anil Kapoor) को लेकर कई तरह के मीम्स (memes) बनाए गए. अब खास बात ये रही कि लोगों ने मीम्स (memes) के जरिए कहा कि अनिल कपूर एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जो कभी बूढ़े नहीं होंगे और इसलिए ये एप उनके लिए नहीं हैं.
अब एक्टर ने खुद इस एप को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. अनिल ने कहा, "मैं लोगों की क्रिएटिविटी देखकर हैरान हूं और इससे मेरा मनोरंजन भी होता है. जब मुझे लगता है कि लोगों के पास मुझे लेकर मीम्स खत्म हो जाएंगे तब वो कुछ नया लाकर मुझे सरप्राइज कर देते हैं! ये बेहद मजेदार है. मैं खुश हुन कि मैं लोगों का मनोरंजन कर रपा रहा हूं और हर उम्र के लोगों को प्रेरित कर रहा हूं जबकि मैं इसकी कोशिश भी नहीं करता."
इंटरनेट पर अनिल को लेकर कई तरह के मीम्स वायरल (viral) हुए थे. इन मीम्स पर डालें एक नजर.
😂 #AkshayKumar#Anilkapoor #FaceAppChallenge #FaceApp #OldAgeChallenge pic.twitter.com/N5jNLgL1sz
— Kᴀᴍʟᴇsʜ Kᴜᴍᴀʀ (AK, VK) (@ItsKamleshKumar) July 24, 2019
#anilkapoor #FaceApp pic.twitter.com/KgnhvmFa7V
— GMK (@IamGoliMK) July 28, 2019
#FaceApp age filter on some Bollywood stars.#AnilKapoor#faceappchallange #AgeChallenge pic.twitter.com/EmksQ1GH8a
— Shahe Alam (@iAlam75) July 18, 2019
Yes its working.. Theek hai sir bhot cool hai nd he still Looks young but don't lie plsss.... 😂 maine to dwnld kia sirf @AnilKapoor Sir ke face ke lie nd the result you can se. 🙏🤘 #FaceApp #faceappchallenge #anilkapoor #faceappchallange pic.twitter.com/HMLmRMpTTg
— Suchi Tiwari (@Suchitiwari95) July 18, 2019
बात करें फिल्मों की तो अनिल कपूर जल्द ही मोहित सूरी की फिल्म 'मलंग' (Malang) में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के साथ नजर आएंगे.