लोकसभा चुनाव 2019 में अनिल कपूर भी नहीं कर पाए वोट, ये थी बड़ी वजह!
अनिल कपूर (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) समेत कई सारे सेलेब्स वोट नहीं डाल पाए. वजह बताई गई कि इन सेलिब्रिटीज के वोट भारत में नहीं हैं. अब खबर आ रही है कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) को भारत में वोट करने का हक होने के बावजूद वो यहां वोट नहीं कर पाएंगे. अनिल के साथ ही उनकी पत्नी सुनीता कपूर भी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान नहीं कर पाईं.

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, अनिल कपूर अपनी सेहत के चलते ऐसा नहीं कर पाए. अनिल ने बताया, "उस समय मैं डॉक्टर से मिलने के लिए म्यूनिख (Munich) में था. मेरा उनके साथ वहां अपॉइंटमेंट था और इसके लिए मैंने एक-डेढ़ साल पहले अपनी मीटिंग फिक्स कर ली थी. इसमें 4 दिन की अपॉइंटमेंट होती है. वहां मैं अपने कंधे का इलाज करवाने गया हुआ था. सुनीता और मैं हम दोनों वहां म्यूनिख में मौजूद थे."

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी ने इन बड़े सेलेब्स से की वोट करवाने की अपील, लेकिन क्या खुद भारत में मतदान कर सकेंगे ये सेलेब्स?

अनिल ने कहा कि वो जर्मनी में रहकर भी वोट डालने को कोशिश जरूर कर रहे थे. लेकिन इसमें वो नाकामयाब हो गए. उन्होंने बताया वहां उन्होंने भारत की एंबेसी में संपर्क करके वोट डालने की कोशिश की लेकिन इसके लिए वहां सुविधा मौजूद नहीं थी और इसके वो ऐसा नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा होना चाहिए कि वो चाहे जहां भी हो एंबेसी में जाकर वोट कर पाएं. इससे काफी सुविधा होगी.