प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को अमूल ने मजेदार अंदाज में दी शादी की बधाई, आप भी देखें !
(Photo Credits: Twitter)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने 1 दिसंबर को जोधपुर(Jodhpur) के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में क्रिस्चियन परम्परा (Christian का पालन करते हुए शादी की. इनकी शादी के ठीक बाद उमेद भवन पैलेस पर जमकर आतिशबाजी की गई. इसी के साथ शादी की खबर मीडिया में आते ही निक और प्रियंका को देश और दुनिया में मौजूद उनके फैंस से बधाई संदेश मिलने लगे. इसी के साथ अब भारत की पॉपुलर डेरी ब्रैंड अमूल इंडिया ने निकयांका (Nickyanka) को शादी की बधाई दी है.

अमूल इंडिया (Amul India) ने अपने ट्विटर (Twitter) पर एक मजेदार एनिमेटेड फोटो शेयर करके लिखा, "प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से जोधपुर में शादी की." अमूल द्वारा शेयर की गई फोटो में भारतीय परम्परा के अनुसार एक दूसरे को वर माला पहनाते हुए नजर आए."

इसी के साथ कंडोम कंपनी ड्यूरेक्स इंडिया  ने भी प्रियंका और निक को शादी को बधाई दी. उन्होंने एक फोटो शेयर करके लिखा, "बधाई हो , प्रियंका और निक. आप दोनों को एक साथ देखकर हम बेहद खुश हैं."

इसी के साथ ट्विटर पर प्रियंका और निक को फैंस भी लगातार बधाई दे रहे हैं.