अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की बेटी श्वेता नंदा ने 24 मार्च को एक फैशन इवेंट पर रैंप वॉक किया. श्वेता यहां फैशन डिजाइनर अबू जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosla) के डिजाइनर लहंगे में नजर आईं. इस इवेंट पर श्वेता शो स्टॉपर के रूप में नजर आईं. रैंप पर उन्होंने अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया. तालियों की गडगडाहट के बीच जब श्वेता रैंप पर पहुंची तो उन्हें देखकर पिता अमिताभ बच्चन बेहद खुश हो उठे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिल रहा है जिसमें श्वेता के रैंप वॉक के दौरान बिग बी अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए नजर आए. इस दौरान जब एक फोटोग्राफर बिग बी के कैमरे के सामने आ गया तो वो सीटी बजकार उसे हटने के लिए कहते हुए नजर आए.
View this post on Instagram
वाकई बेटी श्वेता को स्टेज पर देखकर बिग बी पापाराजी की तरह उनकी फोटोज क्लिक करने लगे. बिग बी के साथ जया बच्चन भी इस इवेंट पर पहुंची थी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#shwetabachchan in @abujanisandeepkhosla for #caringwithstyle @viralbhayani
आपको बता दें कि इस इवेंट पर सोनम कपूर भी शो स्टॉपर के रूप में पहुंची थी. गौरतलब है कि ये फैशन इवेंट एक सामाजिक उद्देश के चलते रखा गया था. यहां से होने वाले प्रॉफिट को कैंसर पीड़ितों के इलाज के काम में उपयोग किया जाएगा.