पिछले 4 दिन से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद कल यानी शुक्रवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने बेटे अभिषेक (Abhishek Bachchan) और पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) के साथ घर लौट आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खराब तबीयत के चलते अमिताभ बच्चन को आनन फानन में अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. हालांकि परिवार ने इस खबर को मीडिया से दूर रखा. लेकिन कल जैसे में मीडिया में ये जानकारी सामने आई हर कोई परेशान हो उठा. लेकिन अब अस्पताल से निकलने के बाद अमिताभ बच्चन की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में परिवार और फैंस का धन्यवाद किया साथ ही वो मीडिया से नाराज होते दिखाई दिए. अमिताभ ने लिखा कि ‘प्रोफेशनल डॉक्युमेंटेशन के कोड को ना तोड़े. बीमारी और मीडियल कंडीशन किसी भी व्यक्ति का निजी मामला होता है. ये सही नहीं है. इसका कमर्शल फायदा उठाना ये सामाजिक तौर पर गलत है. इसे समझा जाना चाहिए और इसकी कद्र की जानी चाहिए. दुनिया में हर चीज बिकाऊ नहीं हो सकती.’ यह भी पढ़े: महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पिछले 4 दिनों से थे भर्ती
जाहिर अमिताभ बच्चन अपने स्वास्थ को लेकर मीडिया में चलने वाली खबरों से नाराज थे. इसलिए उन्होंने ऐसी बात कही. वैसे आपको बता दे कि 11 अक्टूबर को ही बिग बी ने अपना 77वां जन्मदिन मनाया था. इस दौरान देश भर से कई फैंस अमिताभ बच्चन के घर के बाहर जमा हुए थे. जिसके बाद बिग बी ने बाहर आकर सभी का शुक्रिया अदा किया था.