Amitabh Bachchan Birthday Special: हरिवंश राय बच्चन ने नहीं बल्कि इस महान कवि ने रखा था अमिताभ नाम, जानिए महानायक से जुड़ी कई अहम जानकारी
अमिताभ बच्चन (Image Credit: Instagram)

पिछले 50 साल से फिल्म इंडस्ट्री में जो एक ही नाम राज कर रहा है वो है अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan). आज उनकी उम्र भले ही 77 साल की हो चुकी हो और उनकी दौर के कई बड़े सितारें आज भले ही परदे से लगभग दूर हो चुके हो लेकिन अमिताभ बच्चन का जलवा बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक में दिखाई दे रहा है. इसकी वजह है काम के प्रति उनकी वफादारी और वक्त के लिए उनकी पाबंदी जो उन्हें दूसरों से बेहद ही अलग बनता है. 11 अक्टूबर 1942 को पैदा हुए अमिताभ बच्चन आज भले ही बॉलीवुड के महानायक कहलाते हो लेकिन एक्टिंग में आने से पहले वो इंजिनियर बनना चाहते थे और साथ ही वो इंडियन एयर फोर्स से जुड़ना चाहते थे.

आज अमिताभ बच्चन के इस खास जन्मदिन के मौके पर आइए जानते है उनसे जुड़ी कई अहम बातें.

कवी हरिवंश राय बच्चन पहले अमिताभ बच्चन का नाम इंकलाब रखना चाहते थे. क्योंकि जब बिग बी का जन्म होने वाला था तब देश में अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन चरम पर था. उसी से प्रेरित होकर महानायक का नाम इंकलाब रखा जाने वाला था.

हालांकि जिस दिन अमिताभ बच्चन पैदा हुए उस दिन महान कवी सुमित्रानंदन पंत उनके घर आए हुए थे. उन्होंने बिग बी को देखने के बाद उनका नाम अमिताभ रखा.

अमिताभ का साल सरनेम श्रीवास्तव था. उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने 'बच्चन' सरनेम रखा जिसके बाद से परिवार ने इसी सरनेम का इस्तेमाल किया.

 

View this post on Instagram

 

This a still from a shelved film 'ek tha Chander ek thi Sudha ' taken in Khusroo Bagh, Allahabad.. film with Jaya .. around 1969 - 1970

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अपनी भारी आवाज के लिए मशहूर अमिताभ बच्चन को इसी के चलते ऑल इंडिया रेडियो में काम नहीं मिला.

अमिताभ के संघर्ष भरे दिनों में महमूद ने उन्हें आसरा दिया और साथ ही उन्हें गाइड भी किया.

अमिताभ बच्चन ने 1969 में फिल्म इंडस्ट्री में अपना कारवां शुरू किया. उस समय उन्होंने वॉयस नैरेटर के रूप में मृणाल सेन की फिल्म 'भुवन शोम' के लिए काम किया था. जाने माने निर्देशक सत्यजित रे ने भी अपनी फिल्म 'शतरंग के खिलाड़ी' में उनकी आवाज का इस्तेमाल किया था.

 

View this post on Instagram

 

Hahaha .. apparently the cover of Filmfare or a pic inside around the early 70’s .. and we thought then we were very with it .. heheha

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

बिग बी की पहली पगार 500 रुपए थी. फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से उन्होंने अपना डेब्यू किया. अमिताभ ने लगातार 12 फ्लॉप फिल्में दी जिसके बाद जाकर उनकी फिल्म 'जंजीर' सुपर डुपर हिट हुई.

सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन को फिल्म 'रेशमा और शेरा' में म्यूट रोल के लिए साइन किया था. इसकी खास वजह ये थी कि बिग बी को लेकर उस समय की मौजूदा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नर्गिस दत्त को पत्र लिखकर उन्हें कास्ट करने की सिफारिश की थी.

 

View this post on Instagram

 

My application picture for a job in movies .. 1968.. no wonder I was rejected !!

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

किसी भी अन्य एक्टर की तुलना में अमिताभ ने सबसे ज्यादा डबल रोल्स निभाए हैं. फिल्म 'महान' में उन्होंने ट्रिपल रोल भी निभाया है.

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने बिजनेस मैन निखिल नंदा से शादी की है जिनकी मां राज कपूर की बेटी हैं.