Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन के 7 आयकॉनिक डायलॉग, जो दिखाते हैं महानायक दूसरा नहीं हो सकता
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में 5 दशक बिताए हैं. इस दौरान बच्चन साब ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और जनता को भरपूर एंटरटेन किया. बिग बी हाल ही में फिल्म गुडबाय में नजर आए हैं. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कामयाब होती दिख रही है. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर हम उनके 7 ऐसे आयकॉनिक डायलॉग लेकर आए हैं, जो बयां करते हैं कि डायलॉग के मामले में बिग बी से आगे कोई नहीं हो सकता.

अमिताभ बच्चन के 7 आयकॉनिक डायलॉग:

  1. डॉन का इंतजार तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही है.लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिल है – Don 
  2. रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहनशाह, Shahenshah    
  3. परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन. ये इस गुरुकुल के तीन स्तंभ हैं. ये वो आदर्श हैं जिनसे हम आपका आने वाला कल बताते हैं.  – Mohabbatein 
  4. पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान. बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गाव मंडवा, उम्र छत्तीस साल, नौ महीना, आठ दिन, ये सोलहवां घंटा चालू है - Agneepath
  5. ना एक शब्द नहीं, अपने आप में पूरा वाक्य है, इसे किसी तर्क, स्पष्टीकरण, एक्सप्लेनेशन या व्याख्या की जरूरत नहीं होती, ना का मतल ना ही होता है. – Pink
  6. आज खुश तो बहुत हो होगे तुम, देखो! जो आज तक तुम्हारी मंदिर की सीढ़ियां नहीं चड्ढा, जिसने आज तक तुम्हारे सामने सिर नहीं झुकाया है, जिसने आज तक कभी तुम्हारे सामने हाथ नहीं जोड़े, वो आज तुम्हारे सामने हाथ फैलाए खड़ा है,बहुत खुश होंगे तुम - Deewar
  7. वो बात जो लफ्जों में अदा हो जाए, वो बात ही क्या हुई - Silsila