बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. जन्मदिन के मौके पर मुंबई (Mumbai) के जुहू इलाके स्थित आलिया के घर पर एक पार्टी का आयोजन किया गया जहां उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt), मॉम सोनी राजदान (Soni Razdan), बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) समेत उनके सभी यार दोस्त नजर आए. खास बात ये भी थी कि आलिया के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी इस पार्टी में आलिया को सरप्राइज करने के लिए पहुंचे.
आलिया के घर के बाहर मौजूद पापाराजी द्वारा ली गई फोटोज में देखा गया कि 14 मार्च की रात को रणबीर आलिया का जन्मदिन मनाने उनके घर पहुंचे. यहां वो मीडिया से बचते हुए नजर आए और फोटोज नहीं खिंचवाई.
इसी के साथ आलिया के जन्मदिन पर उनके परिवार के अलावा उनकी आनेवाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के निर्देशक अयान मुखर्जी, प्रोड्यूसर करण जौहर भी नजर आए.
आपको बता दें कि इन सभी ने मिलकर आलिया के साथ जमकर सेलिब्रेट किया और उनके जन्मदिन की बधाई दी.
इसके अलावा मॉम सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर आलिया के साथ अपनी एक क्यूट फोटो शेयर करके लिया, "मेरी प्यारी आलिया आपको जन्मदिन की बधाई. आपकी रोशनी की चमक हर दिन बढ़ती जा रही है. दुआ करती हूं तुम्हें हर प्रकार की रौशनी मिले और जिंदगी में सबसे बेहतरीन चीजें मिले. उम्मीद है चमकती रहो. प्रेम."
बात करें फिल्मों की तो आलिया 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के अलावा जूनियर एनटीआर की फिल्म ट्रिपल आर (RRR) में भी नजर आएंगी.