अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जिन्हें अपने खिलाड़ी एटीट्यूड के लिए भी जाना जाता है. अक्षय ने बॉलीवुड में अब तक देशभक्ति से जुड़ी कई ऐसी फिल्में बनाई जिसके चलते लोग उन्हें वतनपरस्त व्यक्ति के रूप में भी देखने लगे. लेकिन अब इंटरनेट पर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो चला है जिसके चलते लोग न सिर्फ उनकी नागरिकता बल्कि उनकी देशभक्ति पर भी सवाल उठा रहे हैं.
दरअसल, ट्विटर पर अक्षय का एक पुराना वीडियो देखने को मिला है जिसमें वो टोरंटो (Toronto) में अपने एक इवेंट के दौरान कह रहे हैं, "मैं आपको ये जरूर बताना चाहूंगा कि ये मेरा घर है. टोरंटो मेरा घर है. एक बार मैं इस इंडस्ट्री से रिटायर हो जाऊं मैं यहां वापस लौट आऊंगा और यही रहूंगा."
I also must tell you one thing, This is my TORONTO is my home. When I retire from Bollywood Industry, I'll shift here with all my wealth. (2018) pic.twitter.com/pFZLBi8SUp
— History of India (@RealHistoryPic) December 23, 2018
अब अक्षय के इस बयान के चलते ट्विटर पर नया विवाद उठ खड़ा हुआ है. लोग ये कहकर भड़क उठे हैं कि अक्षय ने भारत में रहकर नाम कमाया और अब वो टोरंटो (कनाडा) का गुणगान कर रहे हैं. लोगों ने ये भी कहा कि अक्षय ने अपनी फिल्मों के जरिए देशभक्ति बेच-बेचकर देश का पैसा टोरंटो ले जाने का प्लान बना रखा है. उनका असली चेहरा अब सामने आ गया है.
Deshbhakti bech ke Desh ka paisa Toronto mein, aur #NaseeruddinShah Ko Gaddar kehte hain. Bhakto ka nanga chehra sab bahar aayega.
— eric raymond (@ericaudiohazard) December 23, 2018
And he is selling cement here in the name of nationalism.
— Parag bhandari (@Paragbhandari1) December 23, 2018
Kya jai yaar. Paisa Bharat me banaya aur Canada me oodayega.
— Ivaraj Borale (@ivarajmb) December 24, 2018
Part time nationalist full time money maker canadian😂😂
— samfaiz (@sameerfaizan) December 23, 2018
And from Toronto will give fokat ka gyaan about Indian army on social media!
— OpinionatedMan (@opionionatedman) December 23, 2018
इसी तरह से इंटरनेट पर अब कई सारे ट्वीट्स देखने को मिले हैं जिसके चलते अक्षय एक बार फिर इंटरनेट पर सवालों के घेरे में आ गए हैं.