ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अब स्टार्टअप बिजनेस में अपना पैसा निवेश कर रही हैं. उनके साथ ही उनकी मॉम वृंदा राय (Vrinda Rai) भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर रही हैं. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या और वृंदा राय ने अपना पैसा पर्यावरण रक्षा पर फोकस करने वाले एक स्टार्टअप बिजनेस में किया है. ये उनका ये बिजनेस बैंगलोर (Bangalore) में स्थित है.
स्टार्टअप कंपनी ने अपना प्रोडक्ट 'एमबी' (Ambee) इंट्रोड्यूस किया है. इस प्रोडक्ट को हवा की गुणवत्ता मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने शहर के आसपास 100 ऐसे मशीन इनस्टॉल किए हैं. इसके लिए ऐश्वर्या और वृंदा राय ने अपनी ओर से 50-50 लाख रूपए का निवेश का किया है.
इसके लिए ऐश्वर्या को कंपनी के 409 इक्विटी शेयर्स अलॉट किए गए हैं. इससे पहले इस प्रोजेक्ट को गूगल इंडिया (Google India) के पूर्व एमडी राजन आनंदन सपोर्ट कर रहे थे.
ऐश्वर्या के निवेश से कंपनी को बड़ा सपोर्ट मिला है. तकरीबन 10 साल पहले उन्होंने महराष्ट्र में विंड पॉवर प्रोजेक्ट में भी इन्वेस्ट किया था.
बात करें फिल्मों की तो ऐश्वर्या आखिरी बार 'फन्ने खान' (Fanney Khan) में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ नजर आईं थी. अब वो जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Taanaji: The Unsung Warrior) में नजर आएंगी.