महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर कल पीएम मोदी (PM Modi) के बुलावे पर फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां पहुंची. आमिर खान, शाहरुख खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर और सनी देओल जैसे सेलेब्स पीएम मोदी के साथ मुलाकात करते दिखाई दिए. इस दौरान पीएम ने उनसे गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की अपील की. तो वहीं सितारों ने भी देश के पीएम से मिले इस प्यार का सोशल मीडिया पर खूब गुणगान किया.
ऐसे में मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर की जिसमें वो, कंगना रनौत और जैकलीन फर्नांडीज नजर आ रही हैं. इस मुलाकात के लिए उन्होंने पीएम का शुक्रिया अदा किया. जिसके बाद अब खुद पीएम मोदी ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में जवाब दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि इस प्रसिद्ध कल्चर के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का संदेश दूर-दूर तक पहुंचा है. ऐसा चलन जारी रहना चाहिए. फिल्मों और संस्कृति की दुनिया में हमारी नारी शक्ति चमकती रहे.
Through popular culture, the message of empowering women has travelled far and wide. May this trend continue.
May our Nari Shakti keep shining in the world of films and culture. https://t.co/VaaU8jKlql
— Narendra Modi (@narendramodi) October 20, 2019
आपको बता दे कि इस मुलाकात के बाद कंगना रनौत ने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री ने अभी तक इंडस्ट्री को इतना सम्मान नहीं दिया, जितना पीएम मोदी ने दिया है. मैं तहे दिल से और पूरी इंडस्ट्री की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद कहना चाहूंगी.