साउथ के सुपरस्टार Thala Ajith को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने की कॉलर की पहचान
अजित कुमार (Image Credit: Instagram)

साउथ के सुपर थाला अजित (Thala Ajith) एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि एक बार फिर उन्हें बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी मिली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात अजित के घर फोन आया और घर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए पूरे घर की तलाशी की. मौके पर पुलिस और डॉग स्काड की टीम पहुंची. जिसके बाद काफी समय तक जांच होती रही. लेकिन ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे किसी चीज का खतरा हो. जिसके बाद पुलिस ने उस कॉल नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

जिसके बाद रिपोर्ट आ रही है कि पुलिस ने धमकी भरे कॉल करने वाले शख्स की पहचान कर ली है. इस शख्स का नाम दिनेश बताया जा रहा है. जो दिमागी तौर कमजोर बताया जा रहा है. ये शख्स चेन्नई के पास ही रहता है.

आपको बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर को इस तरह की धमकी मिली है. इससे पहले भी जुलाई 2020 में उन्हें ऐसे धमकी भरे फोन कॉल्स आ चुके हैं. उस दौरान भी पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते घर की जांच की थी. तो वहीं आरोप दिनेश पहले भी ऐसे फोन कॉल कर चुका है.