भजन सम्राट गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में आमिर खान की वापसी, मी टू में फंसे इस निर्देशक को छोड़नी पड़ी फिल्म
आमिर खान (Photo Credits: Twitter)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भजन गायक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के जीवन पर बन रही बायोपिक फिल्म 'मोगुल' (Mogul) में आमिर एक बार लौट आए हैं. कुछ ही समय पहले आमिर ने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया था. दरअसल, इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे निर्देशक सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. आमिर ने इस बात को साफ कर दिया था कि वो मी टू (Me Too) के केस के फंसे सुभाष के साथ काम नहीं करना चाहते और इसलिए वो इस प्रोजेक्ट से एग्जिट ले रहे हैं. लेकिन अब मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सुभाष को इस फिल्म से हटा दिया गया.

अब सुभाष की एग्जिट के साथ एक बार फिर आमिर इस प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं. आपको याद होगा कि आमिर ने ये भी बताया था कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' (Thugs of Hindustan) के बाद अपनी अगली फिल्म के लिए वो किस तरह से अपना वजन घटा रहे हैं और साथ ही अपने रोल के लिए तैयारी कर रहे हैं.

इधर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार (गुलशन कुमार के बेटे) ने भी आमिर पर अपना विश्वास जताते हुए कहा था कि उन्हें यकीन है कि उनके पिता की भूमिका को आमिर काफी बढ़िया रूप से निभाएंगे और इसलिए वो चाहते हैं कि आमिर ही इस रोल को अदा करें. सामने आई नई जानकारी के अनुसार, फिल्म 'मोगुल' की कास्टिंग को लेकर काम जारी है और जानेमाने चेहते इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं.

गौरतलब है कि इस फिल्म से सुभाष कपूर को हटाने के बाद अब इसके मेकर्स को इस प्रोजेक्ट के लिए नए निर्देशक की भी तलाश करनी होगी. देखने वाली बात ये भी है कि गुलशन कुमार की भूमिका में आमिर खान को देखना सभी के लिए बेहद मनोरंजक होगा.