BJP को सत्ता से बेदखल करने के लिए नसीरुद्दीन शाह और अनुराग कश्यप समेत इन 600 लोगों ने की अपील
नसीरुद्दीन शाह और अनुराग कश्यप (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) समेत 600 मशहूर हस्तियों ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को वोट न डालने की गुजारिश की है. ये सभी सितारें थियेटर और आर्ट फील्ड से जुड़े हुए हैं. इस सूची में अमोल पालेकर, गिरीश कर्नाड, एमके रैना, नसीरूद्दीन शाह, अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) , कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, मकरंद देशपांडे और उषा गांगुली जैसी मशहूर हस्तियों का नाम शुमार है. 12 भाषाओं में पत्र लिखकर ये अपील की गई है. आर्टिस्ट यूनाइट इंडिया की वेबसाइट पर ये पत्र उपलब्ध है.

पत्र में लिखा गया है कि, "आने वाले लोकसभा चुनाव भारत के इतिहास के सबसे ज्यादा गंभीर चुनाव है. आज के दौरे में गीत, नृत्य, हास्य जैसे क्षेत्र खतरें में है. हमारा संविधान भी खतरें में है. सरकार ने उन संस्थानों का दम घोंट दिया है जहां पर तर्क, बहस और असहमति पर वार्तालाप हो सकती थी. बिना सवाल, बहस और सजग विपक्ष के कोई लोकतंत्र देश नहीं चल सकता. सरकार ने पूरी ताकत को नष्ट कर दिया है."

यह भी पढ़ें:-  नसीरुद्दीन शाह को UP नवनिर्माण सेना ने भेजा पाकिस्तान का टिकट, कहा-इतना डर लगता है तो देश छोड़ो

सभी हस्तियों ने लोगों से ये गुजारिश की है कि इस बार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए वोट करें और संविधान की रक्षा करें. लिलेट दुबे, मीता वशिष्ठ, महेश एलकुंचवार, महेश दत्तानी जैसी कई हस्तियों ने भी इस पत्र पर साइन किए हैं. बता दें इससे  पहले तकरीबन 200 लेखक भी नफरत की राजनीति का समर्थन न करने की अपील कर चुके हैं.