मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) अब एक और नई मुसीबत में घिरते दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि एक 33 वर्षीय महिला ने उनपर जबरदस्ती एडल्ट वीडियो (Adult Video) देखने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. खबर के अनुसार पेशे से कोरियोग्राफर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब से गणेश आचार्य इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न कोरियोग्राफर एसोसिएशन (Indian Film & Television Choreographers Association) के जनरल सेक्रेटी (General Secretary) बने हैं. तभी से उसे परेशान कर रहे हैं. जिसके चलते अब महिला ने महाराष्ट्र वीमेन कमीशन (Maharashtra Women's Commission) और अंबोली पुलिस स्टेशन (Amboli Police Station) में गणेश आचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोपों के मुताबिक गणेश आचार्य उसे परेशान कर रहे हैं और इंडस्ट्री में काम करने से दूर रख रहे हैं. इसके साथ ही उस पर एडल्ट वीडियो देखने का भी जोर दिया गया.
इंडिया टीवी में छपी खबर के मुताबिक पीडिता का मेम्बरशिप कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में जब वो कोरियोग्राफर्स की मीटिंग में पहुंची तो गणेश आचार्य उसपर भड़क उठे और वहां से जाने के लिए कहा. ऐसे में जब पीडिता ने बात नहीं मानी तो वह मौजूद दूसरी महिला कोरियोग्राफर्स ने उसके साथ खुलेआम बदतमीजी की.
Mumbai:33yr-old woman choreographer,has filed complaint against Ganesh Acharya, GenSecyIndian Film&Television Choreographers Assoc at state's Women's Commission&Amboli PS accusing him of depriving her of work in film industry,demanding commission&forcing her to watch adult videos pic.twitter.com/Z8jYzgVyQh
— ANI (@ANI) January 28, 2020
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि गणेश आचार्य उसपर एडल्ट वीडियो देखने का जबाव बनाते थे और वो जब भी उनके ऑफिस काम करती थी तो गणेश उसपर अनुचित कमेंट करते थे. इसके साथ ही गणेश आचार्य ने जब दूसरे डांसर पर 500 रुपए अतरिक्त देने का जबाव बनाया तो उसने विरोध किया. जिसके चलते भी दोनों ने बीच टकराव बढ़ा था.