Unified Data-Tech IPO: मुंबई की आईटी सेवाएं देने वाली कंपनी यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस (Unified Data-Tech Solutions) का आईपीओ (IPO) गुरुवार 22 मई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर हीरेन रजेंद्र मेहता अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. यह पूरा आईपीओ एक ‘ऑफर फॉर सेल’ (OFS) है. इस आईपीओ का मकसद कंपनी में नई पूंजी लाना नहीं, बल्कि प्रमोटर की हिस्सेदारी को कम करना है.
आईपीओ की मुख्य जानकारी (Key Details Of The IPO)
यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस का यह आईपीओ कुल 144.47 करोड़ रुपये का है. इसमें कुल 52.9 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं. यह पूरा इश्यू ऑफर फॉर सेल के तहत आएगा, यानी कंपनी इस इश्यू से कोई नया पैसा नहीं जुटाएगी. इसके जरिए कंपनी के प्रमोटर हीरेन रजेंद्र मेहता अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
आईपीओ प्राइस बैंड और लॉट साइज (IPO Price Band And Lot Size)
यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 260 रुपये से लेकर 273 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. इस इश्यू में निवेश करने के लिए कम से कम 400 शेयरों का एक लॉट लेना जरूरी है. यानी, अगर कोई रिटेल निवेशक इसमें निवेश करना चाहता है, तो उसे कम से कम 1,04,000 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं, हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNI) निवेशकों के लिए कम से कम दो लॉट यानी 2,18,400 रुपये का निवेश जरूरी है.
महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
इस कंपनी का आईपीओ 22 मई 2025 को खुलेगा और 26 मई 2025 को बंद होगा. इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 27 मई 2025 तक शेयर अलॉटमेंट की जानकारी मिलने की संभावना है. इसके बाद, कंपनी के शेयर 29 मई 2025 को बीएसई एसएमई (BSE SME) प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)
ग्रे मार्केट में यूनिफाइड डेटा-टेक के शेयर 353 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि ऊपरी प्राइस बैंड 273 रुपये से 80 रुपये ज्यादा है. इसका मतलब यह है, कि बाजार में यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस कंपनी के आईपीओ को लेकर अच्छी मांग देखी जा रही है.
कंपनी का प्रोफाइल (Company Profile)
यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी. यह एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो सिस्टम इंटीग्रेशन (Systems Integration) और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर (IT Infrastructure) से जुड़ी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की प्रमुख सेवाओं में डेटा सेंटर इन्फ्रास्ट्रक्चर (Data center infrastructure), वर्चुअलाइजेशन (virtualization), साइबर सिक्योरिटी (Cybersecurity), नेटवर्किंग (Networking), डाटा प्रोटेक्शन (Data Protection), और सिक्योर एप्लिकेशन डिलीवरी (Secure Application Delivery) शामिल हैं.
अगर बात करें कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन (FY24) की, तो वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 260.37 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया है, जो कि पिछले साल 110.48 करोड़ रुपये था. यानी कंपनी के रेवेन्यू में 135% की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, शुद्ध मुनाफा (PAT) 25.12 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 10.40 करोड़ रुपये से दोगुना से ज्यादा है. इससे यह पता चलता है, कि कंपनी की वित्तीय स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है.













QuickLY