Titan, Amara Raja, Reliance, NTPC, Infosys, Maruti, Manappuram, Hindustan Zinc समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट
Share Prices in Focus Today

Stocks to Watch Today, November 6 : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को लाल निशान के साथ खुलने के बाद बीएसई के सेंसेक्स में कारोबारी सत्र के दौरान करीब 740 अंकों तक की उछाल दर्ज की गई. हालांकि सेंसेक्स 694 अंकों की बढ़त के साथ 79,476 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 217 अंकों की बढ़त के साथ 24,213 पर बंद हुआ. इस बीच आज बुधवार 6 नवंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma Share Price) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price), एनटीपीसी (NTPC Share Price), टाइटन (Titan Share Price), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc Share Price), इंफोसिस (Infosys Share Price), अमारा राजा (Amara Raja Share Price), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Share Price), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Share Price), डॉ रेड्डी (Dr Reddy's Laboratories Share Price), सुंदरम फाइनेंस (Sundaram Finance Share Price), गेल इंडिया (Gail India Share Price), मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma Share Price), जेके टायर (JK Tyre Share Price), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Share Price), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel Share Price), भारती एयरटेल (Bharti Airtel Share Price) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp Share Price) शामिल हैं.

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार के हरे निशान पर खुलने की उम्मीद है. मंगलवार को बैंकिंग, इस्पात और पेट्रोलियम तथा गैस शेयरों में जोरदार लिवाली देखने को मिली. जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब 5 फीसदी और टाटा स्टील में करीब 4 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, SBI, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई.

यह भी पढ़े-Swiggy IPO: आज से खुल गया स्विगी का आईपीओ, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.