Stocks to Watch Today, November 13 : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के आज (13 नवंबर) गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है. गिफ्ट निफ्टी वायदा (GIFT Nifty futures) 73 अंक लुढ़ककर 23,887 के स्तर पर पहुंचा. पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 820.97 अंक (1.03%) की गिरावट के साथ 78,675.18 पर बंद हुआ था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 (Nifty50) 257.85 अंक (1.07%) टूटा और 23,883.45 पर बंद हुआ. इस बीच आज बुधवार 13 नवंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price) और आरआईएल (RIL Share Price) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें स्विगी (Swiggy Share Price), आयशर मोटर्स (Eicher Motors Share Price), वारी एनर्जीज (Waaree Energies Share Price), नायका (Nykaa Share Price), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share Price), इंडिगो (IndiGo Share Price), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share Price), एमटीएनएल (MTNL Share Price), ब्रिटानिया (Britannia Share Price), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals Share Price), वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages Share Price), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres Share Price), गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries Share Price), सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network Share Price) और टोरेंट पावर (Torrent Power Share Price) शामिल हैं.
निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ डूबे
बता दें कि घरेलू बाजार में तेज गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों को 5.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. इस गिरावट की मुख्य वजह कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे, विदेशी निवेशकों की निकासी और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुझान है. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,29,525.42 करोड़ रुपये घटकर 4,37,24,562.57 करोड़ रुपये रह गया. बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.26 प्रतिशत और मिडकैप में 0.98 प्रतिशत की गिरावट आई. बीएसई पर कुल 2,742 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 1,226 में तेजी आई और 93 में कोई बदलाव नहीं हुआ.
गौर हो कि एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हेंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.