Indo Farm Equipment IPO: 2024 का आखिरी आईपीओ ला रही ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी, जानें GMP और अन्य डिटेल्स

Indo Farm Equipment IPO GMP : इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ के लिए 204-215 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. ऊपरी मूल्य दायरे पर इस निर्गम का आकार 260 करोड़ रुपये होगा.

बिजनेस Team Latestly|
Indo Farm Equipment IPO: 2024 का आखिरी आईपीओ ला रही ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी, जानें GMP और अन्य डिटेल्स
Indo Farm Equipment IPO GMP

Indo Farm Equipment IPO GMP : 2024 में आईपीओ बाजार में काफी तेजी देखने को मिली. इस साल 27000 करोड़ से लेकर 72 करोड़ रुपये तक के आईपीओ आये. 2024 में 24 दिसंबर तक 90 आईपीओ आए जिनके जरिये सामूहिक रूप से 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए. इस बीच, 31 दिसंबर को ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली कंपनी साल का आखिरी आईपीओ पेश करेगी. इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment IPO) का आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा.

इंडो फार्म इक्विपमेंट ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ का लॉट साइज 69 इक्विटी शेयर और उसके बाद 69 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है.

कंपनी ने कहा कि 260 करोड़ रुपये का निर्गम 2 जनवरी को बंद होगा और एंकर निवेशक 30 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.

86 लाख नए शेयर होंगे जारी

इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है. कंपनी निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने और कंपनी की एनबीएफसी अनुषंगी कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश के लिए करेगी.

Indo Farm Equipment IPO GMP

इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ जीएमपी इसके शेयर हरे निशान पर खुलने की ओर इशारा कर रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ की जीएमपी 21 रुपये है. इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 236 रुपये हो सकती है. आने वाले समय में जीएमपी के चढने और इसके मजबूत लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़े-Year Ender 2024: 27000 करोड़ से लेकर 72 करोड़ रुपये तक, 2024 में IPO बाजार में रही धूम, 90 कंपनियों ने जुटाए 1.6 लाख करोड़

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel