नई दिल्ली: दुनियाभर में अपनी लग्जरी कारों को लेकर मशहूर ब्रिटिश कार मेकर कंपनी Rolls-Royce की एक अलग पहचान है. इस कंपनी ने भारत के लोगों के लिए अपनी नई SUV Cullinan लॉन्च कर किया है. ग्लोबल लॉन्च (Global launch) के बाद से ही भारत में इसकी लॉन्चिंग की चर्चाएं हो रही थीं हर कोई इस ख़ास कार की सवारी करना चाहता था. आखिरकार अब इसने भारत में दस्तक दे दी है. यह कार रोल्स-रॉयस कल्लिनन कई नई टेक्नॉलजी से लैस है, जिसमें कार में सिस्टम ब्लू-रे प्लेयर, एक टीवी और नेक्स्ट जेनरेशन रोल्स-रॉयस बीस्पोक ऑडियो सिस्टम के साथ 18 स्पीकर्स दिए गए हैं.
वहीं इस कार में डैशबोर्ट पर इन्फोटेनमेंट सिस्टम टचस्क्रीन के साथ रियर पैसेंजर के लिए हाई-डेफिनेशन 12-इंच टचस्क्रीन मॉनिटर्स दिए गए हैं. इस खुबसूरत को कंपनी ने SUV Cullinan की भारत में (एक्स-शोरूम) कीमत 6.95 करोड़ रुपए रखी है. वहीं इस कार में 6.75 लीटर का V12 इंजन दिया गया है, जो 563 bhp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जनेरेट करता है. जो इस कार को काफी खास बना रहा है. ये कार जितना बाहर से दिखने से सुंदर है उतना ही अंदर से भी दिखने से सुंदर है. कार की खासियत है कि कंपनी ने इस कार के केबिन में लग्जरी लैदर, बीस्पोक फैब्रिक्स और कार्पेट्स, पावर सीट्स के साथ मसाज फंक्शन, कनेक्टिविटी और नेविगेशन दिया है. वहीं इसके अलावा डैश और दूसरे सर्फेस पर कई मेटल का इस्तेमाल किया गया है. यह भी पढ़े: बजाज पल्सर ने लांच किया 150 नियॉन 2019 का नया कलेक्शन, देखिये फीचर्स और प्राइज
बता दें कि इस लग्जरी गाड़ी में चार-कैमरे के साथ पैनोरामिक व्यू, एक्टिव क्रूज कंट्रोल, वाई-फाई हॉटस्पॉट, नाइट विजन फंक्शन, पेडेस्ट्रियन और वाइल्ड एलर्ट, एक एलर्टनेस असिस्टेंटऔर एक हेड-अप डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने कार में एक्स्ट्रा सेफ्टी के लिए कार में कोलिजन, क्रोस-ट्रैफिक और लेन डिपार्चर वार्निंग्स दी गई हैं, जो इसे काफी सुरक्षित बना रहें हैं.