नई Tata Hexa हुई लॉन्च, जानें कीमत और बहुत कुछ
Tata Hexa (Photo Credit- Twitter)

अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है. जी हां, ऑटो कांपनी टाटा मोटर्स ने अपनी 2019 Hexa एडिशन को लाॅन्च कर दिया है. कंपनी की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक Tata Hexa SUV की शुरुआती कीमत भारत में 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

ऑटो जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक 2019 Hexa SUV में कई अपडेट्स दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये अपडेट्स खासतौर पर हायर वेरिएंट्स में दिए गए हैं. XM, XMA और XM+ में पुराने 5.0-इंच स्क्रीन की जगह 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इसके साथ-साथ अब 10 नए JBL स्पीकर्स भी दिए जा रहे हैं. गौरतलब है कि ये वही इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसे हाल ही में Tata Tiago XZ+ वेरिएंट में दिया है. चलिए अब आपको वेरिएंट्स के हिसाब से दिल्ली एक्स शोरुम कीमतें बताते हैं.

वेरिएंट्स के साथ कीमतें

1. Hexa XE 4X2 (7 सीटर) - 12.99 लाख रुपये

2. Hexa XM 4X2 (7 सीटर) - 14.38 लाख रुपये

3. Hexa XM+ 4X2 (7 सीटर) - 15.46 लाख रुपये

4. Hexa XMA 4X2 (7 सीटर) - 15.62 लाख रुपये

5. Hexa XT 4X2 (6/7 सीटर) - 17.03 लाख रुपये

6. Hexa XTA 4X2 (6/7 सीटर) - 18.19 लाख रुपये

7. Hexa XT 4X4 (6/7 सीटर) - 18.36 लाख रुपये

वहीं अगर कार के इंटीरियर प्रोफाइल की बात की जाए तो 2019 टाटा Hexa में अब AC वेंट्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम पर एडिशनल क्रोम सराउंडिंग मिलेगी. इसके साथ-साथ मैकेनिकल तौर पर बात करें तो 2019 Tata Hexa में कोई खासा बदलाव नहीं किया गया है. दरअसल, खबर है कि इसमें पहले की तरह 2.2-लीटर डीजल इंजन ही मिलेगा. ये इंजन 156bhp का पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

यह भी पढ़ें: Tata Harrier हुई लॉन्च, जानें कीमत और ख़ास फीचर्स

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक टॉप वेरिएंट्स- XT, XTA और XTA 4x4 में ज्यादा बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इसके अलावा इन हायर-स्पेक वेरिएंट्स में नया डुअल-टोन पेंट स्किम दिया गया है. वहीं अगर गाड़ियों के कलर की बात की जाए तो टाटा हेक्सा पर कलर स्किम को अब दो नए रूफ फिनिशिंग- इन्फिनिटी ब्लैक और टाइटेनियम ग्रे के साथ कंबाइन किये जाने की बात कही जा रही है. अब देखना होगा कि टाटा की ये कार बाजार में कितनी धूम मचाती है और लोगों को कितनी पसंद आती है.