Budget 2019: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को संसद में अपना पहला बजट (Budget) पेश किया. इस दौरान उन्होंने देश को इलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण हब बनाने की बात दोहराई. वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया है. इन वाहनों को किफायती बनाने के लिए सरकार, इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए लोन की ब्याज अदायगी में 1.5 लाख रुपये की अतिरिक्त आयकर छूट देगी. साथ ही करदाताओं को इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर लगभग 2.5 लाख रुपये का फायदा होगा.
सरकार फेम योजना के दूसरे चरण में आधुनिक बैटरी और पंजीकृत ई-वाहन यानि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए छूट देगी. फेम योजना का दूसरा चरण 1 अप्रैल 2019 से शुरू हुआ है. इस योजना के तहत तीन वर्षों के लिए 10,000 करोड़ रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस योजना के तहत सिर्फ आधुनिक बैटरियों और रजिस्टर्ड ई-वाहनों को ही छुट मिलेगी. सरकार की इस योजना का लक्ष्य लोगों को किफायती और पर्यावरण के अनुकूल वाहनों का विकल्प देना है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए भारत में मौजूद कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे है-
टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV)- टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सब-कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर (Tigor) आपके लिए एक बेहतर आप्शन साबित हो सकते है. टाटा ने इसे दो इलेक्ट्रिक वेरियंट में लॉन्च किया है. पहला एक्सएम (XM) वर्जन जो 9.99 लाख रुपये और दूसरा एक्सटी (XT) वर्जन जो कि 10.9 लाख रुपये में मिल जाएगी. इसमें 16.2 किलोवॉट का बैटरी पैक दी गई है. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर टिगोर ईवी करीब 142 किलोमीटर तक का सफर आसानी से पूरा कर सकती है. इसे स्टैंडर्ड एसी वाले सॉकिट के जरिए 6 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं, डीसी 15 किलोवॉट फार्स्ट चार्जर के माध्यम से महज 90 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी.
महिंद्रा e2o प्लस (Mahindra e2o Plus): महिंद्री ऐंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार e2o प्लस को साल 2013 में लॉन्च किया था. यह देश की पहली इलेक्ट्रिक कार है. इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये है. यह दो रेंज ऑप्शन में आपको मिलेगी. लीड एसिड बैटरी वाला वेरियंट 110 किमी और लीथियम आयन बैटरी वाला पी-8 वेरियंट 140 किमी की रेंज ऑफर में मार्केट में मौजूद है.
यह भी पढ़े- Budget 2019: जानिए क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा
मौजूदा समय में महिंद्रा की e-Verito और e-Supro कमर्शियल इलेक्ट्रिक गाडियां मार्केट में बिक रही है. साथ ही आपको बता दें कि भविष्य में कई दिग्गज कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी कर रही है. अगले साल तक Hyundai Kona, MG eZS, Mahindra eKUV100, Maruti Wagon R EV और Nissan Leaf आदि इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है.