Bajaj Chetak Launched: बजाज ऑटो ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक, जानें कीमत और फीचर्स
बजाज की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर आज हुई लॉन्च

स्कूटर और मोटर बीके बनाने के लिए मशहूर कंपनी Bajaj Auto ने आज अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) लॉन्च कर दी है. बता दें कि चेतक 90 के दशक का बजाज का सबसे फेमस स्कूटर है. आज कंपनी ने इसी मशहूर ब्रांड को आगे बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी इसे सबसे पहले पुणे और बेंगलुरु में बेचना शुरू करेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपय होगी, जबकि प्रीमियम एडिशन 1.15 रुपय में मिलेगा.

बता दें कि यह स्कूटर कंपनी के चाकन संयंत्र में बनाया जाएगा और कंपनी के प्रो-बाइकिंग डीलरों के जरिये बेचा जाएगा. कंपनी ने इसे यूरोपीय बाजारों में ले जाने की योजना भी बनायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कूटर का चार्जर कंपनी आपको फ्री देगी. इससे घर के सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है.

चेतक स्कूटर में 2 ड्राइव मोड (इको और स्पोर्ट) है. ट्रैफ़िक के दौरान आसानी से यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इसमें रिवर्स असिस्ट मोड भी है. ग्राहक पुणे और बेंगलुरु डीलरशिप में केटीएम शोरूम पर स्कूटर बुक कर सकते हैं.