नई दिल्ली: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कुल बिक्री जुलाई महीने में पांच प्रतिशत गिरकर 3,81,530 वाहनों पर आ गई. कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. उसने कहा कि पिछले साल जुलाई में उसने 4,00,343 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 2,37,511 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत गिरकर 2,05,470 वाहनों पर आ गई.
आलोच्य माह के दौरान कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3,32,680 इकाइयों से तीन प्रतिशत गिरकर 3,22,210 इकाइयों पर आ गई.
यह भी पढ़ें : बजाज ऑटो ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, सितंबर में बेची 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां
कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 67,663 इकाइयों से 12 प्रतिशत गिरकर 59,320 इकाइयों पर आ गई. इस दौरान निर्यात पिछले साल के 1,62,832 वाहनों की तुलना में आठ प्रतिशत बढ़कर 1,76,060 इकाइयों पर पहुंच गया.