Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
पहले वनडे मुकाबले में अफ़गानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 8 नवंबर से खेला गया. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला गया. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 8 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं.
बता दें कि आगामी टूर्नामेंट के मैच तीन वेन्यू लाहौर, रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होंगे. जिसमें फाइनल भी शामिल है. वहीं कराची में टूर्नामेंट का आगाज होगा.कराची में टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
भारत की युवा टीम पहले टी20 मुकाबले में दबाव में होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद करेगी. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा से बड़े रन की उम्मीद की जा सकती है.
पाकिस्तान की टीम को शाहीन अफरीदी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ़ ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. हारिस रऊफ़ के अलावा शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 164 रन बनाने थे.
ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह सहित कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है.
इस पारी के दौरान सईम अयूब ने 71 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाए. सईम अयूब के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने नाबाद 64 रनों की उम्दा पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की टीम को एडम ज़म्पा ने पहली कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने सबसे ज्यादा एक विकेट लिए. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार यानी 10 नवंबर को खेला जाएगा.
पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इस बार दक्षिण अफ्रीका घरेलू मैदान पर बदला लेने का प्रयास करेगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घरेलू मैदान पर सीरीज का बेहतरीन आगाज करना चाहेगी. कप्तान एडन मार्करम की अगुवाई में यह टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने में सक्षम है.
पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन सिमट गई थीं. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे में 1-0 की बढ़त हासिल की. ऐसे में दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी.
लोबो ने आगे कहा कि विराट कोहली से अभी भी बहुत कुछ आना बाकी है और एक बात हम कह सकते हैं कि कोहली कुछ शानदार मैच जीतने वाली पारियां खेलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वह वास्तव में संख्याओं के बारे में चिंतित नहीं हैं, उनका ध्यान जीतने पर है और यही वास्तव में है.
4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 11 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है.
गत विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कप्तान स्मृति मंधाना सहित अपने मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. इसी क्रम में सभी टीमों ने अपने-अपने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर दांव लगाया और बाकी खिलाड़ियों को रिलीज किया है. चलिए टीमों द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 52 मैचों में 24.00 की औसत और 142.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 912 रन बनाए हैं. आगामी टी20 सीरीज में हेनरिक क्लासेन अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन इस आंकड़े को छूने वाले 10वें बल्लेबाज बन सकते हैं.