JOB: केंद्र सरकार ने पांच महीने में CAPF में की 31785 कर्मियों की भर्ती, 84 हजार से ज्यादा पद अभी भी खाली
पिछले पांच महीनों में अर्धसैनिक बलों यानी सीएपीएफ में 31,785 कर्मियों की भर्ती की गई है. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 10,05,520 है, जबकि 1 जनवरी 2023 तक 84,866 पद खाली हैं.