पटना, 16 मार्च: बिहार में भले ही शराबबंदी हो, लेकिन शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे. राज्य में प्रतिदिन कहीं न कही शराब बरामदगी की खबरें आती हैं. वैसे, तस्कर शराब लाने के लिए नए नए पैंतरे भी आजमाते हैं. शराब तस्करों की तस्करी के नए तरीके देखकर पुलिस प्रशासन भी सकते में है. मुजफ्फरपुर में पुलिस ने ट्रेन में बुकिंग कराकर शराब मंगाने का भंडाफोड़ किया तो गोपालगंज में पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को पकड़ा है जो पूरे शरीर में सेलोटेप लगाकर शराब के बोतल को चिपका रखा था. यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Moves HC: CBI के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे तेजस्वी यादव, समन रद्द करने की मांग
एसपी डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने बुधवार की रात्रि सघन तलाशी के दौरान न्यू दिल्ली बरौनी स्पेशल ट्रेन से बुकिंग किया हुआ सामान एक ठेले पर ले जाने वाले को रोका तो एक व्यक्ति भागने लगा. पुलिस ने इस व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया.
जब सामान को खोला तो सभी लोग हैरान हो गए. इस बुकिंग वाले सामान में 20 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद की गई. रेल पुलिस शराब कारोबारी गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शराब तस्कर मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरण छपरा का रहने वाला बताया जा रहा है. इधर, गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवां गांव के पास उत्पाद विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति के पास से 60 पीस देशी शराब बरामद किया है. बरामद शराब के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा गांव निवासी शम्भू तिवारी के रूप में की गई. इस बारे में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोट नरहवा गांव के पास वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार गिरफ्तार तस्कर गोपालपुर थाना क्षेत्र के ढेबवा गांव निवासी शम्भू तिवारी जैसे ही पहुंचा, तभी उत्पाद विभाग द्वारा उसे रोक कर जब तलाशी ली तो उसके शरीर में टेप के सहारे 60 पीस देशी शराब बरामद की गई.