JOB: केंद्र सरकार ने पांच महीने में CAPF में की 31785 कर्मियों की भर्ती, 84 हजार से ज्यादा पद अभी भी खाली
(Photo: Twitter)

Central Armed Police Forces: पिछले पांच महीनों में अर्धसैनिक बलों यानी सीएपीएफ में 31,785 कर्मियों की भर्ती की गई है. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्वीकृत पदों की कुल संख्या 10,05,520 है, जबकि 1 जनवरी 2023 तक 84,866 पद खाली हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में ये जानकारी दी है.

गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 84 हजार से ज्यादा पद अभी भी रिक्त हैं. आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 01-01-2023 की स्थिति के अनुसार कुल 10,05,520 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 84,866 पद रिक्त है. रिक्त पदों में सीआरपीएफ में 29,283, बीएसएफ में 19,987, सीआईएसएफ में 19,475, एसएसबी में 8,273, असम राइफल्स में 3,706 और आईटीबीपी में 4,142 पद खाली हैं. ये भी पढ़ें- Modi Govt Plan For Data Theft: डाटा के गलत इस्तेमाल और जासूसी के खतरे को रोकने के लिए सरकार बढ़ाएगी मोबाइल और ऐप की सुरक्षा

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि सीएपीएफ में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, पदोन्नति, मृत्यु, बटालियन के नए गठन, नए पदों के सृजन आदि के कारण उत्पन्न होती हैं. उन्होंने राज्यसभा में बताया कि पिछले पांच महीनों में सीएपीएफ में 31,785 कर्मियों की भर्ती की गई है.

वहीं दूसरी तरफ इन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में चिकित्सकों के 247 और नर्सों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों के कुल 2354 पद भी रिक्त हैं.